|

इंटरनेट के बारे में 50 रोचक तथ्य | Internet Facts in hindi

Internet Facts in hindi – हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले इंटरनेट की रोचक तथ्य के बारे में इंटरनेट का उपयोग आज के जमाने में लगभग सभी लोग करते हैं और इंटरनेट के द्वारा दुनिया आज बहुत तरक्की कर चुकी है और इस लेख में हम आपको इंटरनेट के रोचक तथ्य internet amazing facts in hindi बताने जा रहे हैं जो सचमुच किसी को भी हैरान कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं इंटरनेट क्या है और यह कैसे काम करता है और इंटरनेट का मालिक कौन है इन सभी सवालों के जवाब भी आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे इंटरनेट हर इंसान के जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है जिसके बिना हम में से ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा के जीवन के बारे में शायद सोच भी नहीं सकते हैं यह हमारे जीवन में बिल्कुल वैसा ही है जैसे हवा में ऑक्सीजन।

Internet facts in hindi

हममें से ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा के जीवन का बहुत सा हिंसा इंटरनेट को देते हैं चाहे फिर वह कुछ सीखना हो या सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े रहना, या इंटरनेट एक आम इंसान के तरह जीवन में पूरी तरह से अपनी जगह बना चुका है ।

आप जानते हैं कि इंसान के जीवन में Internet कितना महत्वपूर्ण बन चुके इस इंटरनेट को आखिर  पूरी दुनिया में कितने लोग इस्तेमाल करते हैं या लोग इंटरनेट का इस्तेमाल किस काम के लिए करते हैं क्या इंटरनेट का इस्तेमाल हमें खुशी देता है अगर आपआप भी इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य internet amazing facts in hindi सवालों के जवाब चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इंटरनेट के रोचक तथ्य के Internet Facts In Hindi बारे में बताने वाले है ।

Internet facts in hindi इंटरनेट के रोचक तथ्य

तू सबसे पहले हम इंटरनेट के इतिहास के रोचक तथ्य के बारे में बात करेंगे कि कहां से इंटरनेट की शुरुआत हुई और किसके द्वारा इंटरनेट की स्थापना की गई तो इन सभी रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे उसके बाद हम इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य जानेगे

Internet history facts  In Hindi इंटरनेट का इतिहास

1. इंटरनेट का जनक J. C. Licklider को माना जाता है  ।

2. इन्टरनेट की स्थापना का विचार सर्वप्रथम 1962 में प्रो. जे. सी लिक्लाईडर (J. C. Licklider) ने दिया था।

3. भारत में इन्टरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आरम्भ की थी ।

4. इन्टरनेट का प्रारम्भ 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अर्पानेट (ARPANET-Advanced  Research Project Agency Net) के विकास  द्वारा किया गया ।

5.क्या आपको पता है 1990 Tim Berners Lee द्वारा WWW (world Wide Web) के अविष्कार ने इन्टरनेट को नया आयाम प्रदान करा।

6. और 1980 में बिल गेट्स का आईबीएम के कंप्यूटर्स पर एक माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए सौदा हुआ था।

7. 1984 Apple ने पहली बार फ़ाइलों और फ़ोल्डरों, ड्रॉप डाउन मेनू, माउस, ग्राफिक्स का प्रयोग आदि से युक्त “आधुनिक सफल कम्प्यूटर” लांच किया।

8. पहला स्पैम ईमेल 1978 में ARPNET पर गैरी थुकर नाम के एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। वह कंप्यूटर बेच रहा था।

9. पहला ईमेल 1971 में रे टॉमलिंसन ने खुद को भेजा था।

10. और शुरुआत में देश में करीब 20- 30 कंप्यूटर ही इंटरनेट से जुड़ सके थे।

इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य  – Internet Facts In Hindi

आज के जमाने में इंटरनेट का उपयोग सभी लोग करते हैं लेकिन अगर आप इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य जान जाएंगे तो आप सचमुच हैरानी में पढ़ सकते हैं कि इंटरनेट द्वारा अब तक कितना बदलाव हो चुका है और आपको कुछ इंटरनेट के आंकड़ों के बारे में बता रहे है जिनको जानकार आप Shocked हो सकते है ।

Internet amazing Facts In Hindi 

1. विश्व में कुल 730 करोड़ जनसंख्या मै से लगभग 40 % लोग में से 300 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं ।

2. भारत में 125 करोड़ लोगों में से लगभग 25 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

3. आपको जानकर हैरानी होगी गूगल जीमेल पर प्रत्येक सेकेंड में करीब24,00,000 मेल भेजे जाते हैं ।

4. क्या आपको पता है पूरी दिनिया में व्हाट्सएप पर एक सेकंड में लगभग 2,50,000 मैसेज भेजे जाते हैं।

5. 1991 से पहले इंटरनेट पर एक भी वेबसाइट नहीं थी जबकि आज की डेट में इंटरनेट पर एक अरब से भी ज्यादा वेबसाइट से Active है और उनकी संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।

6. ट्विटर पर पहला ट्वीट 21 मार्च 2006 को जैक डोर्सी द्वारा पोस्ट करा गया।

7. क्या आप जानते है मार्क जुकरबर्ग का मूल फेसबुक प्रोफाइल नंबर आईडी 4 है।

8. हर दिन मिलने वाली 16% से 20% नयी खोजों को पहले कभी भी Google Search नहीं किया गया है।

9. आपको जानकर हैरानी होगी हर दिन 30,000 से अधिक वेबसाइट को हैकर्स दुवारा हैक करा जाता है।

10. माउंट एवरेस्ट पर्वत तक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध है।

10-11 Internet Facts in hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

11. हर दिन इंटरनेट पर एक लाख से अधिक .com  Domain पंजीकृत होते हैं।

12. सबसे पहला पंजीकृत डोमेन Symbolics.com था।

13. Gmail Account में लॉग इन करने का सबसे तेज समय का रिकॉर्ड 1.16 सेकंड में है।

14. Amazon का लोगो आपको यह संकेत देता है कि अमेजॉन पर A To Z सब है ।

Amazon logo

15. Alexa Rank के अनुसार Google.com दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है ।

16. और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट YouTube है और तीसरी सबसे बड़ी वेबसाइट Tmall.com है

17. September 1995, से पहले सभी डोमेन Name फ्री में रजिस्टर हो जाते थे ।

18. January 22020 के डाटा के अनुसार, Internet पर करीब 1 अरब 90 करोड़ Active वेबसाइट हैं।

19. इमेज में दिखा रहा है ये बेबी Internet पर ‘Success Kid’ के नाम से प्रसिद्ध है। इस बचे की ये फोटो इंटरनेर पर इतनी वायरल हुवी की  Internet की लोकप्रियता से इतने पैसे कमा लिए थे कि, इनके पिता कि किडनी ट्रांसप्लांट हो गई।

success kid

Internet Amazing Facts In Hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

 20. Google सर्च इंजन में हर दिन 6,586,013,574 सवाल Search किये जाते है। जिनमें से 15% सवाल गूगल पर भी कभी सर्च करे नहीं होते है ।

21. नार्वे में सभी कैदियों को, अपने-अपने कोठरी में Internet चलाने की अनुमति है।

22. Internet पर सबसे महंगा बिकने वाला Domain Name, “Cars.com” है। जिसकी कीमत $872 million थी।

23. चीन देश इन्टरनेट की लत  बिमारी को दूर करने के लिये स्पेशैल अस्पताल है।

24. दुनिया में 20% शादियां इंटरनेट के माध्यम से होती है और इंटरनेट को शादी कराने का भी एक सफल माध्यम बनता जा रहा है।

25. क्या आपको पता है अमेरिकी सरकार ने इंडियाना यूनिवर्सिटी को memes का अध्ययन करने के लिए 1 मिलियन डॉलर दिए।

26. जो लोग इंटरनेट पर बहुत अधिक समय व्यतीत करते हैं उनको उदास, अकेला और मानसिक रूप से अस्थिर होने की संभावना रहती हैं।

27. जानकर हैरान हो सकते है इंटरनेट पर पोर्न वेबसाइट हर महीने Amazon, Netflix, और Twitter के संयुक्त से ज्यादा visitors को आकर्षित करते हैं।

28. हर दिन इंटरनेट पर 20 लाख से अधिक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित होते हैं।

29. 80% लोग Google विज्ञापनों को अनदेखा करते हैं।

30. क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम के 80 करोड़ लोगो के Accounts है ।

इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य Internet Facts In Hindi

31. दुनिया की सबसे नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक है जिसे मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में प्रारंभ करा था ।

32. भारत में 97% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल में करते हैं।

33. Amazon.com की स्थापना Jeff Bezos ने (July 5, 1994) में की थी ।

34. google की स्थापना Larry Page and Sergey Brin (4 September 1998) में की थी ।

35. विकिपीडिया की स्थापना Larry Sanger and Jimmy Wales ने  (15 January 2001) में की थी ।

36. Twitter की स्थापना  Jack Dorsey ने (21 March 2006) में की थी ।

37. Youtube की स्थापना Jawed Karim, Chad Hurley, Steve Chen ने (14 February 2005) में की थी ।

38. Flipkart को 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा स्थापित किया गया था हलकी बाद में इसे वालमार्ट ने खरीद लिया ।

39. Whatsapp की स्थापना Brian Acton and Jan Koum (2009) ने की थी ।

40. Paytm की स्थापना अगस्त 2010 में नोएडा में विजय शेखर शर्मा द्वारा $2 मिलियन के प्रारंभिक निवेश के साथ की गई थी ।

दोस्तों अगर इंटरनेट के बारे में पूरी जानकारी जाने दो उसके लिए आपको हजार किताबें भी कम पड़ सकते हैं इस लेख में हमने इंटरनेट के रोचक तथ्य Internet Facts in Hindi यानी इंटरनेट के बारे में कुछ खास बातें बताई है क्योंकि इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य या Internet amazing facts in hindi इंटरनेट की जानकारी आज के समय में हर किसी को होना जरूरी है

और उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह इंटरनेट के रोचक तथ्य या इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य लेख जरूर पसंद आया होगा तो इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं और अगर आपका इंटरनेट से संबंधित या इंटरनेट के रोचक तथ्य के बारे में Internet amazing facts in hindi कोई भी सवाल है तो कमेंट करके हमारे साथ जरूर साझा करें

और अगर आप इंटरनेट के रोचक तथ्य Internet Facts In Hindi जानते हैं तो वह भी कमेंट करके हमारे साथ जरूर साझा करें हम उन्हें भी इस पोस्ट में साझा करेंगे

Popular Posts 

Similar Posts