|

20 Amazing Facts In Hindi – दिलचस्प रोचक तथ्य

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Factguide.net वेबसाइट पर यहां पर, तो इस पोस्ट में आपको 20 अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी (20 amazing facts in hindi) बताने वाले हैं जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं ।

20 amazing facts in hindi

अगर आप आश्चर्यजनक और हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य पढ़ना पसंद करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी कमाल के साबित हो सकती है क्योंकि इसमें हमने कुछ नहीं रोचक तथ्य और कुछ दिल दहला देने वाले रोचक तथ्य पेश करें।

20 Amazing Facts In Hindi | रोचक तथ्य इन हिंदी

1#. जब कोई व्यक्ति रोना शुरु करता है तो वह और भी पुरानी बुरी बातों को याद करने लगता है ताकि थोड़ा और ज्यादा रोया जा सके ।

2#. आपको जानकर हैरानी होगी एक साधारण इंसान अपने जीवन काल में लगभग 35 टन से भी ज्यादा खाना खाता है

3# 020 में इंग्लैंड ने एक नया कानून जारी किया है जिससे हर नागरिक अंग दाता बन गया है इस कानून की विश्व भर में प्रशंसा हो रही है क्योंकि इसकी वजह से सालाना हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है ।

4#. कोरोना वायरस महामारी के बीच अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के लिए कोरोना वायरस के लक्षण पहचान करने वाले 1000 रिस्ट बैंड डोनेट किए हैं इससे पहले प्रधानमंत्री पीएम फंड अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपए दान किए हैं।

5#. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए 10 बसों का इंतजाम करके कम से कम 20000 मजदूरों को उनके घर पंहुचा दिया इससे पहले उन्होंने पंजाब के डॉक्टरों के लिए 1500 PEE कीटस भी दान किए और साथ ही अपने सभी होटल मेडिकल स्टाफ को रहने के लिए दे रखें सोनू सूद एक रियल हीरो है।

6#.जीम प्रेमजी दुनिया के 10 निजी दान करता हूं की सूची में तीसरे स्थान पर एकमात्र भारतीय है इन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1000 करोड़ रुपए दान किया है।

7#. इरफान खान ने अपने निधन से कुछ समय पहले फेसबुक पर ऑटोमेटेड मैसेज सेट कर दिया था ” मेरी जिंदगी से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया मेरी अमीरी बनावटी चीजों से नहीं बल्कि आप जैसे प्रशंसकों मैं है ” इरफान खान को अपने प्रशंसकों की प्यार की अहमियत पता थी वह मरने के बाद भी हमारी प्यार की कदर कर रहे हैं।

रोचक तथ्य इन हिंदी

8#. औसतन अमेरिकी लोग अपना आधा समय टीवी देखने में व्यतीत करते हैं ।

9#. क्या आपको पता है दिन में सपने देखना आपके लिए फायदेमंद होता है इससे आप रचनात्मक बनते हैं।

10#. दुनिया का सबसे छोटा शहर वेटिकन सिटी जिसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मिल है इसकी आबादी लगभग 770 के आसपास है लेकिन इनमें से कोई भी व्यक्ति वेटिकन सिटी का निरंतर अपने  शहर में नहीं रहता है ।

20 Amazing Facts in Hindi 11-20 

11#. क्या आपको पता है रूपए के नोट कागज से नहीं बल्कि कॉटन से बनते है ।

12# स दुनिया में मात्र 2% ही ऐसे लोग हैं जिनकी आंखों का रंग नीला है।

13#. हिलाओं की तुलना में पुरुषों को अत्यधिक जल्दी प्यार हो जाता है।

14#. ट एक ऐसा धरातलीय जीव है जो 1000 लीटर से अधिक पानी सिर्फ 10 – 15 दिन में भी जाता है।

15#. दुनिया की सबसे लम्बी गुफा वियतनाम में है। यह इतनी लम्बी है की इसमें एक जंगल, नदी और वातावरण है।

16#. 30 से 35 मिनट की पढाई के बाद 10 मिनट का ब्रेक लेने से पढ़ा हुआ याद रखने का सबसे कारगर तरीका है।

17#. आप किसी काम को करते हुए अपने आप से बातचीत करने से आपका ध्यान बहुत कम भटकता है।

18#. आपको जानकर हैरानी होगी हमारे दिमाग में अच्छी बातों को याद करने की अपेक्षा बुरी बातों को याद करने की अधिक क्षमता होती है।

19#. दो केलों में 40 मिनट तक कड़े व्यायाम करने के लिए ऊर्जा होती है। और इसे ख़ुशी देने वाला फल के नाम से भी जाना जाता है।

20#. क्या आपको पता है  यदि चोंट पर चीनी लगा ली जाये तो दर्द कम हो जाता है।

तो उम्मीद है आपको 20 अमेजिंग रोचक तथ्य इन हिंदी या  20 amazing facts in hindi के बारे में यह जानकारी पसंद आए हो कि अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट करके अगर आपको कोई खास रोचक बात पता है तो जरूर पेश करें।

Popular Posts  –

Similar Posts