| |

नरेंद्र मोदी के बारे में 30 रोचक तथ्य | Narendra Modi Facts In hindi

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारत के 14 वे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोचक तथ्य Narendra modi facts in hindi )के बारे में, नरेंद्र मोदी के इन रहस्य भरे रोचक बातों को जानकर आप हैरान हो सकते हैं और एक भारतीय होने के नाते आपको इनकी ये रोचक बातें पता होनी चाहिए narendra modi interesting facts in hindi

एक ऐसा नाम जिसके बारे में कुछ भी पता करना मनो  सूरज को दिया दिखाने जैसा ही होगा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने वाला एक ऐसा नेता जिसने न सिर्फ हिंदुस्तान के बल्कि दुनियाभर के दिग्गज नेताओं के बीच अपना मुकाम बनाया है जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की,

 

narendra modi interesting facts

 

मोदी जी हमारे देश के 14 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है. सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. है आज देश और दुनिया के तमाम देशों में नरेंद्र मोदी की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन तमाम चर्चाओं के बीच नरेंद्र मोदी के जीवन के बारे में हर कोई चाहता है

 

इस पोस्ट में नरेंद्र मोदी की वो जानकारी बताने वाले हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को बिल्कुल पता नहीं है तो जानते हैं नरेंद्र मोदी से जुड़े 30 रोचक बातों के बारे में 30 Narendra modi interesting facts in hindi

 

नरेंद्र मोदी से जुड़े 30 रोचक तथ्य | Narendra modi facts in hindi

 

तो जानते हैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य जिन्हें हर कोई जानना चाहता है तो चलिए आज हम करोड़ो लोगो के पसंदिता नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य Interesting Narendra modi facts in hindi

 

1. क्या आप जानते है नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है

 

2. नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में माता पिता दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहाँ हुवा

 

3.नरेंद्र मोदी बचपन में गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेच करके अपनी रोजी रोटी करते थे

 

4. नरेंद्र मोदी बचपन से ही निडर स्वाभाव के व्यक्ति है बचपन में मोदी घर से कुछ मील पास के तालाब से मगरमच्छ पकड़कर घर ले आए थे, बाद में माँ के कहने पर वापिस छोड़ कर आए।

 

5. आपको जानकर हैरानी होगी की नरेंद्र मोदी की एक साल की सैलरी मात्र 19 लाख रूपए हैं।

 

6. नरेंद्र मोदी के अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई है जिसकी झलक उनके स्कूल के दिनों के भाषणों से ही दिख जाये करती थी वो बचपन से राजनीती में रुचि रखते है

 

7.नरेंद्र मोदी आध्यात्म की ज्ञान प्राप्ति के लिए 17 साल की आयु में अपना घर छोडकर हिमालय पर्वत की और निकल गए थे

 

8. नरेन्द्र मोदी बचपन में अपने स्कूल में एक्टिंग, वाद-विवाद, नाटकों में भाग लेकर पुरस्कार जीतते और एनसीसी में भी शामिल थे

 

9. क्या आप जानते है नरेंद्र मोदी जी कभी भी नशे का सेवन नहीं किया। उन्होंने कभी भी शराब और धूम्रपान नहीं किया है। वे पूरी तरह से शाकाहारी है।

 

10. नरेंद्र मोदी जी ज्यादा सोते नहीं है, ज्यादा से ज्यादा से 5 घंटे की नींद लेते है, उनका कहना की वे रोजाना साढ़े 5 बजे उठ जाते हैं चाहे वे रात को किसी भी समय सोये हो।

 


Narendra modi interesting facts 10-20

11.हिमालय में जाने के बाद उनके परिवार वालो ने उन्हें सन्यासी मान लिया था लेकिन नरेंद्र मोदी अनेक साधू संतो के सम्पर्क में रहने के बाद 2 वर्ष बाद वापिस घर लौट आये थे

 

12.मोदी जी किसी भी काम को छोटा या बड़ा नही समझते है वे शाखा में भर्ती होने के बाद साफ़ सफाई जैसे अनेक छोटे कार्य खुद से करते थे

13. नरेंद्र मोदी प्रधानमन्त्री बनने के बाद वो हर साल दिवाली सेना के सैनिको के साथ मनाते है

 

14.नरेंद्र मोदी ने 2014 पहली बार 3D स्क्रीन के जरिये  एक जगह से दुसरे जगह भाषण दिया था

 

15.नरेंद्र मोदी ने पहली बार पाकिस्तान पर URI हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक को अनुमति दिया जिससे भारत की छवि पूरे विश्व में अब बदल चुकी है

 

16. नरेंद्र मोदी के ऐसे फैसलों के कारण ही उनके चाहने वाले 56 इंच के सीने वाले कहकर पुकारते है

 

17. क्या आप जानते है नरेंद्र मोदी के बचपन में उनके माता पिता नरिया या नरु कहकर बुलाते थे

 

18. भारत के कई लोगो के विरोध के कारण 2004 से 2013 तक अमेरिका ने मोदी को वीजा नही दिया था, लेकिन PM बनने के बाद अमेरिका से खुद बुलवा आया था

 

19. नरेन्द्र मोदी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेते हैं। चुनाव में मिली जीत के बाद उन्होंने अपनी मां से जाकर आशीर्वाद लिया था

 

20. नरेंद्र मोदी के कपड़े बिपिन और जीतेंद्र चौहान की दुकान पर सिले जाते है, ये कोई छोटी-मोटी दुकान नही बल्कि इन दोनो की अहमदाबाद में जेड ब्लू नाम की डेढ सौ करोड़ की कंपनी है। 1989 के बाद से नरेंद्र मोदी के कपड़े यही सिलते आ रहे है। मोदी अपने सूट का फैब्रिक, कलर और डिजाइन खुद सेलेक्ट करते हैं

 


 

Narendra modi interesting facts 21-30

21. नरेंद्र मोदी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट हो कोई अन्य दस्तावेज मोदी हमेशा हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा में ही हस्ताक्षर करते है

 

22. नरेंद्र मोदी एक लेखक भी हैं और उन्होंने गुजराती भाषा में कई पुस्तक प्रसारित की है लेखक के अलावा अपने फोटोग्राफी में भी काफी दिलचस्पी है

 

23. जापान के प्रधानमंत्री Shinzō Abe ट्विटर पर सिर्फ तीन लोगों को ही फॉलो करते हैं उनमें से एक हमारे प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी है

 

24.मोदी जी एक गरीब परिवार से थे और उनके पिता एक चाय की दुकान चलाते थे जहा मोदी ने 7 साल तक रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे

 

25.पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाया। अमिताभ बच्चन ने इसके बदले एक पैसा भी नहीं लिया।

 

26 लालकृष्ण आडवाणी को नरेन्द्र मोदी अपने राजनीतिक गुरु मानते है .

 

27. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं। सियासत के आसमान की तरह वे पतंगबाजी में भी अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते हैं।

 

28. क्या आप जानते है 31 अगस्त, 2012 को मोदी ने वैब कैम के जरिए जनता के सवालों के जवाब दिए। सवाल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पूछे गए थे।

 

29.बॉलीवुड में कई बड़े सितारे मोदी के फैन हैं।

 

30. नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बहुत एक्टिव रहते है साथ ही tweet और post भी किया करते है। 31 अगस्त 2012 के दिन गूगल प्लस के Netizens बातचीत करने वाले पहले राजनेता बने।

 

दोस्तों यह थे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य Narendra modi facts in hindi जिनके बारे में अब आप जान गए होंगे तो दोस्त नरेंद्र मोदी के रोचक तथ्य के बारे में आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं

 

और ऐसे ही बेहद रहस्य बरे रोचक तथ्य जानने  के लिए Factguide.net से जुड़े रहे और अगर आपके पास नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक Narendra modi facts in hindi बात पता हो तो कमैंट्स करके जरूर बताये

 

रोचक बाते:- 

Similar Posts