|

पाकिस्तान के बारे में 30 रोचक तथ्य – Pakistan Facts In Hindi

Pakistan Facts In Hindi इस लेख  में आपको पाकिस्तान के बारे में कुछ रोचक तथ्य  हैरान कर देने वाले Interesting facts About Pakistan in hindi रोचक तथ्य शेयर करने वाले है पाकिस्तान इस्लामी गणतंत्र देश है ये भारत के पश्चिम में स्थित एक इस्लामी गणराज्य है। 20 करोड़ की आबादी के साथ ये दुनिया का छठा बड़ी आबादी वाला देश है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और अन्य महत्वपूर्ण नगर कराची व लाहौर रावलपिंडी हैं। सी लेख में आपको पाकिस्तान के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने वाले है जो आपको हैरान कर देंगे ।

पाकिस्तान के चार सूबे हैं: पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान और ख़ैबर​-पख़्तूनख़्वा। क़बाइली इलाक़े और इस्लामाबाद भी पाकिस्तान में शामिल हैं। इन के अलावा आज़ाद कश्मीर और गिलगित-बल्तिस्तान भी पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित हैं हालाँकि भारत इन्हें अपना भाग मानता है।

pakistan facts in hindi

हिन्दुस्तान और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं जो बंटवारे के बाद से ही एक दूसरे के जानी दुश्मन बन कर दुनिया के सामने आये। भारत पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा कि पाकिस्तान, हिंदुस्तान के खिलाफ़ आतंकवादियों को जगह दे रहा है।

जबकि पाकिस्तान भी अपने वहां होने वाली आतंकी घटनाओं के लिए भारत को ज़िम्मेदार मानता है. लेकिन हम बात करने वाले है पाकिस्तान के बारे में रोचक तथ्य को तो चलिए जानते है पाकिस्तान के अदबुद और अजब गजब रोचक बातो के बारे में और Interesting Facts About  Pakistan in Hindi में।

पाकिस्तान के बारे में रोचक तथ्य -Interesting Facts About Pakistan in hindi :-


 

  • 1947 में आजादी के दौरान Pakistan में हिन्दू जनसंख्या 24% थी, अब वह घटकर 1% रह गई है, क्या हुआ गुमशुदा हिन्दुओं का ये अभी तक पता नहीं है।

 

  • पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा एम्बुलेंस नेटवर्क है।

 

  • गूगल सर्च इंजन पर पोर्न सर्च करने के मामले में Pakistan शीर्ष देशों की सूची में नंबर एक पर है।

 

  • भारत की आजादी के बाद भारतीय सेना ने Pakistan के खिलाफ तीन युद्ध जीते हैं।

 

  • Pakistan में हर 7 Second में एक बच्चे का जन्म होता है

 

  • पुरे विश्व में पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो फुटबाॅल का निर्माण 50% से अधिक करता है।

 

  • पाकिस्तान में लगभग 2 करोड़ इन्टरनेट यूजर है जो इन्टरनेट उपयोग करने वाले देशो में 26वे स्थान पर है |इस तरह देखा जाए तो यहाँ की लगभग 11 प्रतिशत जनता इन्टरनेट चलाती है।

 

  • पाकिस्तान के पास विश्व की सातवे नम्बर की सबसे बड़ी सेना है । संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को पाकिस्तानी सेना द्वारा यहा पर भरपूर सहयोग मिलता है ।

 

  • एक सर्वे के मुताबिक़ पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान की धुन विश्व में प्रथम स्थान पर है ।

 

  • पाकिस्तान का सबसे बड़ा मस्जिद शाहफैसल मस्जिद है ये एक साथ एक लाख लोग नमाज पढ़ सकते है ।

 

Interesting Facts About Pakistan in hindi 10-20.

 

  • पाकिस्तान में गणतन्त्र दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है जिसे “पाकिस्तान दिवस” भी कहते है ।

 

  • पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान की अवधि 80 सेकंड है ।

 

  • एक दिन में सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का रिकार्ड Pakistan के नाम है। यहाँ एक दिन में 7,50,000 पेड़ लगाए गए थे।

 

  • पहला computer Virus दो पाकिस्तानी भाइयों ने बनाया था। जो बहुत चर्चा में आया था

 

  • पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को लोलीवुड कहा जाता है जिसमे उर्दू , पश्तो और पंजाबी भाषा में फिल्मे बनती है ।

 

  • पाकिस्तान (Pakistan) के पब्लिक सिनेमा में 1965 से 2008 तक बॉलीवुड फिल्मे दिखाने पर प्रतिबन्ध था ।

 

  • विश्व के दुसरी सबसे ऊँची चोटी K2 पाकिस्तान में है।

 

  • पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है । पाकिस्तान में 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और 2009 में T20 वर्ल्ड कप जीता था ।

 

  • Pakistan के पास दुनिया का का चौथा सबसे बड़ा Brod band Internet System है।

Interesting Facts About Pakistan 20-25.

 

  • पाकिस्तान (Pakistan) का कंट्री कॉड .pk है ।

 

  • बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनने वाली प्रथम महिला है जो किसी इस्लामिक देश में प्रथम प्रधानमंत्री थी ।

 

  • पाकिस्तान की जनसंख्या 2015 के आंकड़ो के आधार पर लगभग 20 करोड़ है जिससे पाकिस्तान विश्व में जनसंख्या के आधार पर छठा देश है।

 

  • ऐसा माना जाता है कि विश्व का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल “चंगा मंगा फारेस्ट” पाकिस्तान में है।

 

  • 2030 में इंडोनेशिया को पछाड़ पाकिस्तान विश्व में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा।

 

  • पाकिस्तानी गूगल पर सबसे ज्यादा सुअर, गधे, कुत्ते, बिल्ली और सांप की पोर्न वीडियो और अन्य सामग्री सर्च करते हैं।

 

उम्मीद करते है आपको पाकिस्तान के बारे में रोचक तथ्य Interesting facts about pakistan in hindi” की दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और ” आपको पाकिस्तान के बारे में जानकारी की दी गयी जानकारी हमारे एक Reader के Requirement थी

अगर आप भी किसी प्रकार की रोचक जानकारी जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करके हमें Details जरूर बताये। और “interesting facts about pakistan in hindi लेख को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करे।

Popular posts :-
 

Similar Posts