| |

रतन टाटा के बारे में 20 रोचक बाते Ratan tata facts in hindi

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूह टाटा कंपनी के संस्थापक रतन टाटा के रोचक तथ्य के बारे में Ratan tata facts in hindi, रतन टाटा भारत के 1 मशहूर बिजनेसमैन में है

और इन्होंने टाटा कंपनी को एक अलग शिखर पर पहुंचाया है पर इनके लाइफ से जुड़े कुछ रहस्य अजब गजब रोचक तथ्य (Ratan tata interesting facts in hindi)है जो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं

ratan tata interesting facts in hindi

जिंदगी में उतार-चढ़ाव का रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब डेथ होता है ऐसा कहना है एक महान भारतीय उद्योजक पद्म भूषण पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी का जिन्होंने अपने देश और देश के लोगों के हित के लिए जी जान से संभालते हुए टाटा ग्रुप को बड़ा किया

ये वो शख्स है जिसे 4 बार प्यार हुआ लेकिन उनसे शादी नहीं हुई जिसका टाटा परिवार के साथ खून का रिश्ता नहीं है बल्कि यह तो गोद लिए हुए पुत्र हैं ऐसे शख्स जिसने अपने राज में टाटा को शिखर पर पहुंचा दिया

तो इस पोस्ट में आपको रतन टाटा जी के बारे में जुड़े रोचक बाते बताने वाले हैं जो बहुत ही इंटरेस्टिंग है तो चलिए जानते हैं interesting facts about ratan tata in hindi

रतन टाटा से जुड़े रोचक तथ्य : Ratan Tata Facts in hindi

1. रतन टाटा एक शर्मीले व्यक्ति हैं, समाज की झूठी चमक दमक में विश्वास नहीं करते हैं

2.रतन टाटा ने देश के आम नागरिकों के लिए दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो बनवाई थी जिसकी कीमत सिर्फ 1 लाख रूपए थी

3. भारत के 50वे गणतंत्र दिवस समारोह पर 26 जनवरी 2000, को रतन जी को तीसरे नागरिक अलंकरण पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

4. और 26 जनवरी 2006 को रतन टाटा को भारत के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था

5.आपको जानकर हैरानी होगी रतन टाटा को उनके पिता नवल टाटा ,और उनकी पत्नी नवजबाई टाटा की गोद ली हुई संतान थी.

6. टाटा ग्रुप कंपनी के अंदर 100 से भी ज्यादा कंपनियां आती है

7. रतन टाटा अपने निजी जीवन मैं कारों का संग्रह रखते हैं और वह कर को खुद चलाने का शौक रखते हैं उनकी पसंदिता कार जैगवार मर्सिडीज Sl510 आदि कार है

8. रतन टाटा एक ट्रेनेड पायलट भी है,February 2006 को वो पहले ऐसे भारतीय व्यक्ति बने,जिसने F -16 नाम का फाइटर प्लेन उड़ाया.

9. रतन टाटा को कुत्तो से बड़ा लगाव है,और उनके पास दो कुत्ते भी है,जिनके नाम मैक्सिमस और टीटो है.

10. रतन टाटा का एक सपना था कि वह दुनिया की सबसे सस्ती कार बनाना चाहते हैं और 2006 में उन्होंने नैनो कार लांच करि थी जिसकी कीमत सिर्फ ₹100000 थी

11. रतन टाटा को पालतू जानवरों से प्यार और दूसरा प्लेन उड़ाना और कार चलाना बहुत पसंद है और इसके लिए उनके पास लाइसेंस भी है

12. टाटा कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को रतन टाटा जी बहुत प्यार करते हैं और उनको बहुत अच्छे ऑफर्स फेस्लिटीज़ देते है इसीलिए टाटा कंपनी में नौकरी करना सरकारी नौकरी से कम नहीं है

13. रतन टाटा ने अपने 21 वर्ष की आयु में टाटा कंपनी को एक अलग शिखर पर पहुंचा दिया था उस समय उन्होंने कंपनी की वैल्यू 50 गुना बढ़ा दी थी

14. रतन टाटा जी टाटा Company का 65 % पैसा दान कर दिया था

15. और अगर वह दान नहीं करते तो आज वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी होते

16. टाटा ग्रुप के अंडर 100 कंपनी आती है. टाटा की चाय से लेकर 5 स्टार होटल तक, सूई से लेकर स्टील तक, लखटकिया नैनों कार से लेकर हवाई जहाज तक टाटा कंपनी में आता है

17. 26 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज होटल पर आतंकवादियों ने एक विस्फोट हमला करा था और इस उस हमले में होटल में जितने भी लोग घायल और होटल के आसपास जितनी भी हानि पहुंची और लोगों का नुकसान हुआ उन सबकी बरपाई रतन टाटा जी ने करि और होटल को दुबारा से चला दिया

18. आपको जानकर हैरानी होगी रतन टाटा को अपनी जिंदगी में चार बार प्यार हुआ है लेकिन उनका उनसे विवाह नहीं हुआ

19. टाटा ग्रुप की 85 देशों में 100 से ज्यादा कंपनियां हैं. टाटा का 70 फीसदी बिजनेस विदेश से आता है.

30. रतन टाटा का जन्‍म 28 दिसंबर 1937 को मुम्बई हुआ था. आज वे 79 साल के हो गए हैं.

दोस्तों यह थे भारत की सबसे बड़ी व्यापारिक समूह टाटा कंपनी के सीईओ रतन टाटा से जुड़े 20 रोचक तथ्य, Ratan tata facts in hindi आशा करता हूं इनकी जिंदगी से जुड़े यह रोचक बाते के बारे में ये पोस्ट आपको पसंद आए होगी Ratan tata interesting facts in hindi

तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और रतन टाटा के बारे में कोई भी जानकारी जानते हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें और ऐसे ही बेहद रोचक तथ्य जानने के लिए जुड़े रहें फैक्ट्री डॉट नेट से

रोचक बाते :-

Similar Posts