| |

आमिर खान के बारे में 30 रोचक तथ्य Aamir khan Facts in Hindi

Aamir khan interesting facts in hindi :- इस पोस्ट में हम आपको आमिर खान से जुड़े बेहद रोचक बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा तो अगर आप भी आमिर खान के फैन है तो यही बातें आपको पता होनी चाहिए Interesting Aamir khan Facts in hindi

दोस्तों आमिर खान बॉलीवुड के उन Rare Actor में से है जो अपनी हर एक फिल्म का Character बहुत Perfection से निभाते हैं आमिर खान की फिल्म Choice भी सबसे अलग होती है जहा उनके Fan उनके एक अलग की किरदार में देखते है

aamir khan facts in hindi

आमिर खान एक्टर होने के साथ-साथ एक Director, Screenwriting और Tv show presenter भी है आमिर खान अच्छी Script और Perfect Story वाली फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर है इनकी हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों में अपना एक रिकॉर्ड बना लेती है

क्योंकि इनकी हर एक Movie में कुछ अलग ही देखने और सीखने को मिलता है इसलिए लोग इन्हें mr. perfectionist नाम से भी जानते है इस पोस्ट में हम आमिर खान से जुडी रोचक बातें (Amir Khan Facts in hindi) के बारे में जानेंगे unknown facts about aamir khan in hindi

25+ Aamir Khan interesting facts in hindi : आमिर खान के रोचक तथ्य

तो जानते हैं आमिर खान के रोचक भारतीय या इनसे जुड़े बेहद रोचक बातें जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा Aamir Khan Interesting Facts In Hindi

1. क्या आप जानते हैं आमिर खान का पूरा नाम क्या है ? आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद हुसैन आमिर खान है।

2. आमिर खान एक फिल्मी Background से आते हैं इनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म Producer एवं चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म डायरेक्टर है

3. आमिर खान को अभी तक इन पुरस्कार से नवाजा गया ह

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार :-
1997 में : राजा हिन्दुस्तानी के लिए
2002 में : लगान के लिए

Best Actor (Critics) पुरस्कार :-
2007 में : रंग दे बसंती के लिए

Best Male डेब्यू
1989 में : कयामत से कयामत तक

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार :-
2008 में : तारे ज़मीन पर

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार
2002 में : लगान के लिए
2008 में : तारे ज़मीन पर, के लिए

4. पर क्या आप जानते है आमिर खान को किसी Award Fuction या Award show में जाना पसंद नहीं है उनका मानना है कि ऑडियंस का प्यार ही उनके लिए उनका खास अवार्ड है

5. आपको जानकारी हैरानी होगी की आमिर काम करते समय कभी भी घड़ी नहीं देखते। जब तक उनका काम पूरा नहीं होता है

6. आमिर खान मुंबइया फिल्मी दुनिया की अनुशासनहीनता और बेतरतीब कार्यप्रणाली के शुरवात से ख़िलाप रहे है

7.आमिर खान हर काम को बहुत सोच-समझकर किया करता है किसी भी फिल्म के लिए उनके मुँह से हाँ निकल वाना बहुत कठिन माना जाता है।

8. क्या आप जानते है आमिर खान का बचपन का नाम कन्हैयालाल था

9. आमिर खान को नन्हाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है अपनी एक फिल्म के दौरान वो सेट पर काम करते करते 40 दिन बात नाये थे

10. आमिर खान के लिए पापुलर अवॉर्ड्सउ पाना अच्छा नहीं लगता है। आमिर कहते हैं- ये सब बेकार हैं। ऑस्कर जीतने की ख्वाहिश उनके मन में है, जिसके करीब वे एक-दो बार पहुँच चुके हैं।

आमिर खान के रोचक तथ्य Aamir Khan Facts in hindi 11-20

11. फिल्म राजा हिंदुस्तानी के एक गाने तेरे इश्क में नाचेंगे इस गाने के सूटिंग के लिए उन्होंने असली में शराब पि थी क्योंकि उनको इस गाने में शराबी किरदार में नजर आना था

12. आमिर खान को लगान, तारे जमीन पर और हिट मूवी 3 Idiots के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है

13. आमिर खान और सलमान की कभी नहीं बनती थी 2002 में जब आमिर का डाइवोर्स हुआ तो उस दौरान दोबारा आमिर और सलमान मिलने लगे और वापस उनकी दोस्ती हो गयी

14. रणबीर कपूर आमिर के यंग फेवरेट बॉलीवुड एक्टर है आमिर का कहना है कि जब भी मैं उनकी एक्टिंग देखता हूं तुम मुझे उनसे कुछ सीखने को मिलता है

15. बॉक्स ऑफिस के गणित में पहला 100 करोंड़ जोड़ने वाले आमिर खान ही है

16. आमिर खान की Movie 3 Idiots ने 202 करोंड़ की कमाई करके 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली bollywood की पहली Movie बन गई

17. Dum 3 movie रिलीज के दो दिनों में ही 20 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए और इस movie ने 10 दिनों ही विश्व भर में 400 करोड़ कमाकर एक नया रिकॉर्ड जोड़ दिया |

18. आमिर जब किसी फिल्म में Acting करते है तो पैसा नहीं लेते बल्कि फिल्म के मुनाफे में हिस्सा ही अपना हिंसा लेते है |

19. आमिर खान का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वो अपने movies के दुवारा लोगो का मनोरंजन करते है और इसके बदले लोगो से इतना प्यार मिलता है |

20. आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 मुंबई में हुआ

आमिर खान के रोचक तथ्य Aamir Khan Interesting Facts in hindi 20-25

21. आमिर खान अपने हर एक फिल्म के किरदार में इतना बस जाते हैं कि वह किरदार रियल प्रतीत होने लगता है

22. आमिर खान की दंगल मूवी में उन्होंने फिल्म की डिमांड पर अपना 90 किलो वजन बढ़ाकर शूटिंग की ताकि लोगो को उनका किरदार रियल लगे और फिर मात्र 5 महीने में उन्होंने 27 किलो वजन कम कर लिया

23. आमिर खान किसी भी फिल्म को काफी सोच समझकर करते हैं उनके छोड़ी करीब 5 फिल्में बाद में शाहरुख खान ने की जिनमें डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल, और मोहब्बत, स्वदेश जैसी फिल्मों के नाम शामिल है

24. आमिर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में Mr perfectionist के नाम से जाना जाता है

25. आमिर खान का अवार्ड लेना पसंद नहीं है इसलिए वह किसी भी अवार्ड शो में जाना पसंद नहीं करते हैं

Mr. perfectionist समाज सेवा के लिए सत्यमेव जयते का शो भी Persent करा था जिसमें हमारे देश में हो रहे गलत काम अत्याचार को रिप्रेजेंट करके लोगो के सामने लाते है और आमिर को देश समाज के लिए काम करना बेहद पसंद हैं

आमिर खान किसी भी Movie को साइन करने से पहले उसके बारे में पूरी छानबीन करके ही मूवी साइन करते हैं इसीलिए उनकी हर एक Movie Popular होती है उसमें वो अलग ही किरदार में नजर आते हैं

दोस्तों ये थी आमिर ख़ान से जुड़ी बेहद रोचक बातें Aamir khan facts in hindi हैं जिनके बारे में शायद अब आपको पता चल गया होगा अगर आप आमिर खान के फैन हैं तो Aamir khan interesting facts in hindi पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में आमिर खान के बारे में अपना फीडबैक जरूर दें

Popular Posts :- 

Similar Posts