|

जीवन के बारे में 25 रोचक तथ्य | Life Facts In Hindi

life facts in hindi

life facts quotes in hindi | जीवन के बारे में रोचक तथ्य – दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने वाले हैं हम दावे के साथ कह सकते हैं अगर आप इन्हें अपनी जिंदगी में मूल रूप से उतारेंगे तो यह आपकी जिंदगी में जरूर बदलाव लाएंगे तो चलिए जानते हैं जिंदगी जीवन के बारे में रोचक तथ्य real life facts in hindi

जीवन के बारे में रोचक तथ्य | Life Facts In Hindi

1#. एक साधारण व्यक्ति अपने पूरे जीवन काल में लगभग 35 टन भोजन का सेवन करता है।

2#. अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है ! तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोईज़रूरत नहीं ।

3#. एक साधारण व्यक्ति अपनी जिंदगी में लगभग 25 साल सोने में ही बिता देता है।

4#. केवल एक सिगरेट पीने से इन्सान की जिंदगी लगभग 11 मिनट कम हो जाती है।

5#. अपने सुना होगा की ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती ! उन्हें तजुर्बे बहुत देती है ये फैक्ट है ।

6#. ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो ! जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो ।

7#. बुरा वक़्त सबका आता है ! पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है।

8#. ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे ! तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे ।

9#. real facts of life quotes in hindi दोस्तों नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये ! जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो।

10#. जब कोई आपकी क़दर न करें ! तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है।

life true facts in hindi 11-20

11#. ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है ! वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती है।

12#. life amazing facts in hindi बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो ! वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी।

13#. अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं ! एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो हासिल है उसे पसंद करना सीखलो।

14#. दोस्तों अगर ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो ! अगर जीना हो तो आगे देखो।

15#. ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है ! और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

16#. जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है ! क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है।

17#. ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर लें ! दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी ही रहते हैं।

18#. दोस्तों ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है ! इसे किसी पापा की परी के लिए यूँ बर्बाद न करे ।

19#. अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि तुम्हें बहुत कम मिला है ! तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना।

20#. ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ ! लेकिन किसी के विश्वास का नहीं।

Life facts in hindi 20-23

21#. बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ दीजिए ! कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए।

22#. हैरान करने वाला फैक्ट!  चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है ! और इंसान की क़ीमत खोने के बाद ।

23#. अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है ! तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल रहा है ।

24#. अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत दीजिये ! क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक़ देंगे ।

रोचक बाते –

 

 

Similar Posts