| |

मुकेश अंबानी के बारे में 20 रोचक तथ्य Mukesh Ambani Facts In Hindi

Interesting mukesh ambani facts in hindi मुकेश अम्बानी के रोचक तथ्य :- दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के रोचक तथ्य Mukesh ambani facts in hindi के बारे में जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं 20 interesting facts about mukesh ambani.

mukesh ambani facts in hindi

2008 से अब तक और शायद आने वाले सालों में भी हमारे देश भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ है और उनके पिता का नाम धीरुभाई अंबानी और माता का नाम कोकिलाबेन अंबानी है .

उन्होंने अपने मेहनत एवं बलबूते पर रिलायंस कंपनी के 19 6 अरब के नेटवर्क के साथ अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं इस पोस्ट में आपको मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें बताने वाले हैं जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं

तो जानते हैं मुकेश अंबानी से जुड़े 20 रोचक तथ्य Mukesh ambani facts in hindi

Mukesh Ambani Facts in hindi मुकेश अंबानी के 20 रोचक तथ्य

1. मुकेश अंबानी दुनिया के पास दुनिया का सबसे महंगा घर जिसकी कीमत ₹6000 करोड़ से भी ज्यादा है

2. मुकेश अंबानी अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्व अपने परिवार और स्पेशली अपने पिता धीरूभाई अंबानी को देते हैं

3. क्या आप जानते है मुकेश अंबानी के पास करीब 22.3 बिलियन डॉलर (1,58,00,26,360.00 Indian Rupee) की जायदाद है

4. एक समय में भारत के पास जब ढंग से 3G नेटवर्क सेवा भी नही थी, तो मुकेश अंबानी ने Jio 4G नेटवर्क की शुरुवात करी हलकी अब जिओ के नेटवर्क उतना काम नहीं करता है

5. क्या आप जानते है मुकेश अंबानी ने जियो कंपनी के लिए लगभग 2 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किये है जो आईडिया , एयरटेल और वोडाफोन को भी उनका दुगना था

6. मुकेश अंबानी के पास 25 करोड़ रुपए की Vanity Van है और इसके अलवा उनके पास कीमती 168 कारे है

7. क्या आप जानते है मुकेश अम्बानी पैदाइशी अमीर नहीं है, उनका जन्म एक सादारण परिवार में हुआ था।

8. मुकेश अम्बानी भारत के सबसे पहले अमीर व्यक्ति हैं। इनकी कुल संपत्ति 15,52,88,28,00,00,0 रूपए है।

9. 2009 में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 50 कंपनी CEOs में पांचवे नंबर पर शामिल है

10. वर्ष 2007 में, उन्होंने अपनी पत्नी नीता को “एयरबस A319” नामक एक निजी विमान के साथ अपने 44 वें जन्मदिन के लिए उपहार दिया, जिसकी कीमत $ 60 मिलियन डॉलर से भी जायदा है

Amazing Mukesh Ambani Facts in hindi

11. ये भारत के पहले एक मात्र ऐसे बिज़नेसमैन हैं जिसको Z-केटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है और इसके लिए वो हर साल का 18 लाख रूपए देने पड़ते है

12. मुकेश अम्बानी के पत्नी नीता अम्बानी के चाय के एक कप की किम्मत 3 लाख रुपये है और उनके लिपस्टिक कलेक्शन की कीमत लगभग 40 लाख रूपए है

13. क्या आप जानते है मुकेश अंबानी को फिल्मे देखना बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने अपने घर की आंठवी मंजिल पर 50 सीट का एक Theatre बनवाया हुआ है।

14. मुकेश अंबानी कभी भी बिना पूजा किये घर से बाहर नही जाते है

15. उन्हें बचपन में खेल खेलना बहुत पसंद था, जिसके कारण वह मुंबई इंडियंस की आईपीएल क्रिकेट टीम की खरीद से दुनिया की सबसे अमीर टीम के मालिक बन गए।

16. क्या आप जानते है रिलायंस कारोबार दो भाइयों के बीच विभाजित हुआ था मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय पेट्रोकेमिकल कॉरपोरेशन की देखभाल करनी थी, जबकि उनके भाई अनिल अंबानी ने रिलायंस टेलीकॉम की जिम्मेदारी संभाली।

17. क्या आप जानते है मुकेश अम्बानी एक कम प्रोफ़ाइल बनाए रखने वाला व्यक्ति है। वह आम तौर पर एक साधारण सफेद शर्ट और काली पैंट पहनता है और इसे कभी भी किसी ब्रांड से नहीं जोड़ा जा सकता है।

18. क्या आप जानते है नीता अंबानी अपने पति के स्वभाव को बहुत शर्मीली, आरक्षित और शांत बताती हैं और वह आम तौर पर जनता का सामना करने में घबराती हैं।

19. मुकेश अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत सरकार को 5 % प्रतिशत का कर देती है

20. क्या आप जानते है मुकेश अम्बानी की अपनी पर्सनल बुलेट प्रूफ कार है, जो भारत के प्रधान मंत्री द्वारा उपयोग की जाने वाली कार के समान है।

21. उनके घर एंटीलिया में 600 कर्मचारियों के साथ एक स्विमिंग पूल, थिएटर, जिम और 5 हेलीपैड भी हैं।

मुकेश अंबानी एकमात्र ऐसे भारतीय बिजनेस की वो हस्ती है जो जे, मार्केट बैलू के हिसाब से भारत के सबसे बड़े कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन, मैनेजिंग डाइरेक्टर और सबसे बड़ शेयरधारक बने है

तो दोस्तों ये थे मुकेश अम्बानी के रोचक तथ्य (mukesh ambani facts in hindi) या मुकेश अपनी की रोचक बाते जिनके जानकर सायद आप थोड़ी देर के लिए हैरान हो गए हो

तो मुकेश अम्बानी जी के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स के सेक्शन में जरूर प्रस्तुत करें और ऐसे ही रोचक बाते जाने के लिए फैक्ट गाइड डॉट नेट से जुड़े रहे

बड़ी रोचक बाते :-

Similar Posts