| | |

गूगल के बारे में 30 रोचक तथ्य | Google Facts In Hindi

Google Facts in hindi जब बात आती है इंटरनेट सर्च इंजन की तो सबसे पहले गूगल का ही नाम आता है क्योंकि गूगल वर्ल्ड वाइड दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है इस पोस्ट में गूगल के रोचक तथ्य (Google facts in hindi) शेयर करने जा रहे हैं जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे Interesting facts about google in hindi

Google interesting facts in hindi

गूगल की शुरुआत सन 1988 में हुई लेकिन आज के दौर में Google हर व्यक्ति की Daily LIfe का एक हिस्सा बन चुका है क्योंकि गूगल के द्वारा बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं और किसी भी सवाल का जवाब हमको एक सेकंड में मिल जाता है

क्योंकि गूगल से इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट से है वह सभी Connected है जो गूगल के लिए Information Provide करती है और गूगल वह जानकारी अपने सर्च इंजन के द्वारा लोगों को प्रदान करता है

इस पोस्ट में आप के साथ गूगल के रोचक तथ्य Google facts in hindiबताने जा रहे हैं जिन पर यकीन करना नामुमकिन है तो चलिए जानते हैं  गूगल के बारे में रोचक तथ्य

30 Unbelievable Google Facts in hindi ( गूगल के रोचक तथ्य)

अगर आप भी गूगल सर्च इंजन के फैन है तो interesting facts about google in hindi या गूगल के रोचक तथ्य  के बारे में जानना चाहिए चलिए शुरू करते हैं

1. क्या आप जानते हैं गूगल सर्च इंजन इंटरनेट की दुनिया में 1988 में प्रवेश किया उस समय Internet पर दूसरे कोई भी सर्च इंजन नहीं थे।

2. क्या आप जानते हैं गूगल एक सेकंड में लगभग $3488 (250277.95 रुपए ) कमाता है गूगल के बारे में यह बड़ा रोचक तथ्य है ।

3. क्या आप जानते है Larry page or Sergey brin ने Google compnay को 1995 में लॉन्च करा. हालांकि गूगल सर्च इंजन तैयार करने में उनको बहुत समय तक काम करना पड़ा, larry page or sergey brin की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे वहीं पर उन्होंने इसकी शुरवात करने की चर्चा करी।

4. क्या आप जानते हैं 2010 के तत्पश्चात गूगल ने प्रति सप्ताह में एक कंपनी को खरीदा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं गूगल ने कितनी कंपनियां खरीदी है जैसे की एंड्राइड यूट्यूब व्हाट्सप्प।

5.  क्या आप जानते हैं गूगल ने अपने नाम से संबंधित जितने भी डोमेन है उन सभी को खरीद रखा है जैसे Googles, gooogle, G00gle etc इस प्रकार के सभी डोमेन खरीद रखे है ताकि गूगल की और ज्यादा मार्केटिंग हो सके।

6. गूगल कंपनी में काम कर रहे Emplayar की भविष्य काल में अगर मृत्यु हो जाती है तो गूगल कंपनी उनके परिवार को 10 साल तक उसके सैलरी का 50% ऐसे हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे प्रदान करती है।

7. क्या आप जानते हैं गूगल 1999 में गूगल अपने आप को बचने वाला था किसी excite नाम की कंपनी ने १ मिलियन डॉलर Excite कंपनी के CEO ने इस Offer को ठुकरा दिया था यह गूगल का बहुत बड़ा रोचक है।

8. क्या आप जानते हैं गूगल ने अपने Street view Map के लिए 80 लाख 45 हजार किलोमीटर तक के फोटोग्राफ लिए हैं।

9. प्रतिवर्ष गूगल पर 2095100000000 सवाल सर्च किए जाते हैं मतलब 1 सेकंड में गूगल पर 7000 से भी ज्यादा लोग अपने सवाल जवाब ढूंढने आते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं गूगल पर कितना ट्रैफिक होता होगा।

10. Google Facts in hindi -क्या आप जानते हैं Youtube, Android, Whatsapp ऐसी बड़ी बड़ी कंपनियां गूगल की है।

11. क्या आप जानते हैं गूगल नाम Spelling Mistake के वजह से पड़ा है गूगल के संस्थापक Google का नाम Googol रखना चाहते थे लेकिन spelling के कारण Googlol के बजाय Google पढ़ गया।

12. Google gmail का आईडिया इंडिया के राजन सेठ ने दिया था जब वह गूगल कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए गए थे गूगल ने Gmail को शुरू करने से पहले पूरी तरह चार्ज करने के लिए 2 वर्ष तक इसका इस्तेमाल खुद किया था उसके बाद ही 2004 में अप्रैल फूल के दिन Gmail को लॉन्च करा।

13. क्या आप जानते हैं गूगल की 90% से ज्यादा Advertisement विज्ञापनों से कमाई से होती है।

14. क्या आप जानते हैं आप की सबसे ज्यादा Information किसके पास है दोस्तों आपकी सबसे ज्यादा Information गूगल के पास है यह Interesting Google facts है।

15. क्या आप जानते है Google.com Domain को September 1997 को Registered किया गया था।

16. वर्तमान समय में Google के Ceo Sunder Pichai है, जो की एक इंडियन है।

17. क्या आप गूगल का Orginal Name जानते है Google का original name Back rub है।

18. जब Google को 1998 में बनाया जा रहा था। तब एक लेडी ने अपना गेराज लार्री पेज को दे दिया था फिर बाद में वही लेडी YouTube की CEO Founder बनी।

19. ये बहुत Interesting Google facts है वर्तमान में गूगल के वर्ल्ड में लगभग 70 Headquarters है।

20 Google Facts in hindi

21. Google Company में लगभग 88,110 कर्मचारियों है Google में 20,000 ऐसे कर्मचारी है।जो google के लिए professional तरीके से work करते है। जिसमे 37% Research staff है और 37% Sales Staff है।

22. गूगल अपने Emplyer के लिए बहुत ही Advanced सुविधा देता है जो दुनिया में किसी भी कंपनी में नहीं दी जाती है इसलिए लोग Google Company के साथ काम करना चाहता है लेकिन बहुत लोगो को ही गूगल कम्पनी में Job मिल पाती है।

23. जब आप Google में कुछ Search करते है तो आपने निचे में देखा होगा कुछ तरह से Gooooooooooooooooole इसका मतलब ये है की Google के पास अरबो खरबों पेज है जिसकी कोई गिनती नही है।

24. क्या आप जानते है गूगल पर पाकिस्तान के लोग सेक्स के बारे में सबसे जायदा सर्च करते है ये एक Interesting Google Fact है।

25. Google पर 33% सर्च सिर्फ Smartphone से होते है। और 67% सर्च कंप्यूटर से होते है।

26. Google की हर दिन की कमाई 1 Million Dollarहै जो इंडियन रुपये के हिसाब से 8.5 अरब रुपये है। जिसमे 100 Million Dollar सिर्फ Advertisement से आते है। Google के डेली Ads promotion 5.5 billion होते है। Daily Page Search 25.6 बिलियन होते है

27. य एक Interesting Google facts एक है Google पर हर दिन 16% ऐसी Research होती है जिसे Google ने पहले कभी नही देखा हो ये कमाल का गूगल रोचक तथ्य है

28. Google ने अपना पहला डोमेन Googlesucks.Com रखा था जिसे change करके फिर Google.com रखा गया

29. Google facts in hindi – Google पर 425 Millions Gmail User है जो currently Active है ये google interesting facts in hindi है।

30. Wikipedia एक ऐसा website है जिससे गूगल सबसे ज्यादा नफरत करता है क्योकि Wikipedia पर गूगल का Ads Show नही होते जिससे गूगल को Daily अरबो रुपये का नुकसान होता है, Wikipedia वर्ल्ड की एक ऐसी वेबसाइट है जिसपे लोग Millions ऑफ़ Millions लोग Visit करते है सिर्फ नॉलेज के लिए।

दोस्तों गूगल आने वाले समय में तकनीकी की दुनिया में गूगल और भी बहुत प्रकार के टेक्नोलॉजी लेकर आएगा जो बेहद रोचक होगी गूगल दुनिया का एकमात्र सर्च इंजन है जिसने ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में हर प्रकार के रिकॉर्ड तोड़े हैं।

दोस्तों यह देख गूगल से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य, Interesting Google Facts in hindi आशा करता हूं आप को यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इस प्रकार के कोई भी रोचक तथ्य जानना चाहते हैं तो Factguide.net से जुड़े रहे।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Popular Posts :- 

Similar Posts