15+ Nawazuddin Siddiqui Facts In Hindi जानकर हैरान होंगे

इस पोस्ट में आपको Nawazuddin Siddiqui facts in hindi  में 30 हैरान कर देने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रोचक तथ्य बताने जा रहे है जिनको जानकर आप हैरान हो जायेंगे Nawazuddin Siddiqui facts in hindi.

सभी लोग जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतरीन Actor है जिन्होंने अपने काबिलियत और रुतबे के दम पर आज एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज 1 स्टार सेलिब्रिटी में गिना जाता है

nawazuddin siddiqui facts in hindi

एक समय में समझा जाता था कि फिल्मों में हीरो बनने के लिए अच्छी शक्ल और स्टाइलिश पर्सनालिटी की जरूरत होती है वही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साबित कर दिया कि टैलेंट के आगे यह सब चीजें फीकी पड़ जाती है

इस पोस्ट में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य बताने जा रहे तो चलाये जानते है nawazuddin siddiqui facts in hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी रोचक तथ्य ( Nawazuddin siddiqui facts In Hindi)

चलिए जानते हैं  facts about nawazuddin siddiqui in hindi , नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में  जुड़े रोचक तथ्य बताने जा रहे है जिनको जानकर आपको हैरानी होगी

1. क्या आप जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पूरा नाम नंबरदार नवाज़ुद्दीन सिद्धकी है पर फिल्मों में आने से पहले इन्होंने अपना नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही रख दिया

2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी University से बीएससी केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है।

3. कहा जाता है की एक बार नवाज़ दिल्ली के एक थिएटर मे प्ले देखने गए हुए थे, प्ले देखने के बाद नवाज के मन मे भी Acting की लालसा होने लगी थी

4. क्या आप जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने स्ट्रगल करियर के दौरान दिल्ली में चौकीदार की नौकरी भी की है

5. क्या आप जानते है नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म में सबसे पहला रोल सन 1999 में आयी आमिर खान की फिल्म सरफरोश में को 40 सेकेंड का मिला

6. राम गोपाल वर्मा की फिल्म शूल में नवाज को एक बेटर का रोल मिला था लेकिन जब मनोज बाजपाई यह बात पता चली तो उन्होंने नवाज को यह रोल प्ले करने से मना कर दिया क्योंकि मनोज बाजपाई जानते थे कि ये छोटे किरदार नमाज के लिए नहीं है वो इससे काफी अच्छे रोल प्ले कर सकते हैं

7. मुंबई में आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री के अलावा टीवी सीरियल में भी काम करना चाहा लेकिन उसमें भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी

8. मुंबई आने के बाद शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मुंबई में सरवाइव करने के लिए तक पैसे नहीं होते थे लेकिन आज के दौर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फिल्म करने के करोडो रूपए चार्ज करते है

9. क्या आप जानते है नवाजुद्दीन सिद्दीगी ने अपना पहला Kiss फिल्म मिस लवली की Co-Star निहारिका सिंह के सांथ किया था। इससे पहले उन्होने किसी लड़की को किस नही किया था

10. ज्यादातर लोग सोचते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गैंग ऑफ वासेपुर उनकी सबसे पहली लीड फिल्म थी। यह फिल्म साल 2012 मे आई थी लेकिन नवाज़ इसके पहले मिस लवली फिल्म कर चुके थे

11. क्या आप जानते हैं मुंबई में आने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रियल लाइफ में सिर्फ पांच फिल्में देखी थी और लोग फिल्म देखकर Inspiry होते हैं जिससे अपने पसंदीदा हीरो की नकल उतारते हैं पर नवाजुद्दीन ने अपना एक अलग Style बनाया

12. क्या आप जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग देख कर इरफान खान थिएटर में रो पड़े थे

13. क्या आप जानते है तलास फिल्म की shooting के दौरान नवाज़ ने आमिर खान को बताया वे पहले भी साथ मे काम कर चुके है जिसको सुनकर आमिर खान चौक गए  पहली बार नवाज़ ने फिल्म सरफरोश मे आमिर के साथ एक छोटा सा रोले प्ले  किया था।

14. क्या आप जानते है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 19 May 1974 (age 45) को
जन्म हुआ था
15. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Wife का नाम अंजलि सिद्दीकी है

दोस्तों यह थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े 15 रोचक तथ्य (nawazuddin siddiqui facts in hindi)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज एक स्टार सेलिब्रिटी है जिन्होंने अपने करियर में बहुत मेहनत की है जिसकी वजह से नवाजुद्दीन आज एक स्टार सेलिब्रिटी में गिने जाते है ।

आशा करता हूं आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में रोचक तथ्य (nawazuddin siddiqui facts in hindi) पसंद आए होंगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और ऐसे ही बेहतरीन रोचक तथ्य हिंदी में जानने के लिए जुड़े रहे हैं Factguide.net से

Popular Posts :-

Similar Posts