टाइगर श्रॉफ के बारे में 20 रोचक तथ्य Tiger Shroff Facts In Hindi

टाइगर श्रॉफ आज एक स्टार सेलिब्रिटी में गिने जाने वाले एक पॉपुलर इंडियन अभिनेता है जिन्होंने बहुत कम समय में ही हिट फिल्में देकर बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है

इस पोस्ट में टाइगर श्रॉफ के बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य Tiger shroff facts in hindi बताने जा रहे हैं जिनको जानकर शायद आप हैरान होंगे।

tiger shroff facts in hindi

टाइगर ने अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद टाइगर ने लोगो का इतना दिल बया की हर युवा टाइगर की तरह बनने के लिए उत्साहित होता है

इस पोस्ट में आप के साथ टाइगर श्रॉफ से जुड़ी 20 रोचक बातें (interesting facts about tiger shroff in hindi) बताने जा रहे हैं जिनको जानकर आपको हैरानी होने वाली है टाइगर श्रॉफ के रोचक तथ्य

टाइगर श्रॉफ के रोचक तथ्य : Tiger shroff facts in hindi

1. टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को जैकी श्रॉफ के घर मुंबई में हुआ

2. क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ का पूरा नाम Jai Hemant Tiger Shroff  है

3. टाइगर ने अपनी पढ़ाई मुंबई के अमेरिकन स्कूल से की है पर क्या आप जानते हैं श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ एक ही स्कूल में पढ़ते थे और टाइगर का श्रद्धा पर बड़ा क्रश था

4. क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ को बचपन में फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था एक्टिंग में उनको कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन बाद में उन्होंने Actingसे अपना करियर Start करा

5. टाइगर श्रॉफ भगवान शिव जी के बहुत बड़े भक्त हैं और वो हर सोमवार को उनके नाम का उपवास रखते हैं यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही थी

6.क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ ने आमिर खान के लिए धूम 3 में बॉडी बनाने के लिए बहुत हेल्प करी थी जिसका क्रेडिट होने बाद में मिला

7. टाइगर श्रॉफ अपने डांस इंस्पिरेशन रितिक रोशन और दुनिया की सबसे पॉपुलर सिंगर डांसर माइकल जैकसन को मानते हैं एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने कहा था कि वह फ्यूचर में रितिक रोशन के साथ फिल्म करना कहते है और हाल ही में टाइगर ने ऋतिक रोशन के साथ सुपर हिट मूव WAR करी है ।

8. टाइगर श्रॉफ माइकल जैकसन ब्रूस ली OR ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं

9. क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं

10. क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ एक वेजिटेरियन है और यह कभी भी ड्रिंकिंग स्मोकिंग नहीं करते हैं

11. Flying jatt और Munna michael के फेलियर से टाइगर श्रॉफ बहुत डिप्रेस्ड हुए थे उनका कहना है कि फेलियर से वह बहुत डिप्रेस्ड होते हैं

12. क्या आप जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर बागी फर्स्ट से ज्यादा बागी 2 ने कलेक्शन किया और इससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में टाइगर को अलग ही पहचान मिली ।

13. टाइगर ने अभी 7 Superhit मूवी करी है बहुत जल्दी ही टाइगर की बागी 3 भी आने वाली है ।

14. क्या आप जानते है टाइगर को Stardust Awards. BIG Star Entertainment Awards, Star Guild Awards,IIFA Awards, Life Ok Screen Awards से नवाजा गया है

15. Tiger Shroff को martial arts karate के elicitated के 5th degree black belt से भी नवजा गया है जो की बहुत बड़ा पुरस्कार होता है

16. Tiger Shroff एक बहुत The highest paid actors है जो अपने Acting की बहुत फीस लेते है .

17. टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में लाने का पूरा श्रेय डायरेक्टर साजिद नाडियावाला को जाता हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, टाइगर पहला हीरो है जिसे मै अपनी फिल्म में लांच कर रहा हूँ।

18. टाइगर श्रॉफ Acting में आने से पहले मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स में बहुत रूचि रखते थे।

19. टाइगर की माँ का नाम आयशा दत्त श्रॉफ हैं। वह भी एक फ़िल्म अभिनेत्री हैं। टाइगर की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम कृष्णा श्रॉफ है

20. टाइगर श्रॉफ नृत्य तथा अपने करतब और स्टंट काफी अच्छे से करते है , हीरोपंती और बागी दोनों फ़िल्मों में देखने को मिला है। इस कारण बॉलीवुड हंगामा टीवी के तरुण आदर्श ने इन्हें टाइगर रजिस्टर्स एन इम्पेक्ट इन सेवरल सीक्वेंस कहा है

टाइगर श्रॉफ़ एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता तथा मार्शल आर्टिस्ट है।] इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत फ़िल्म हीरोपंती से 2014 में की थी।

इस फ़िल्म के तौर पर इन्हें फ़िल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए चुना गया था। और आज ये एक स्टार्ट Celebrity में गिना जाता है

टाइगर श्रॉफ़ के रोचक तथ्य (tiger shroff facts in hindi) के बारे में आपको ये जानकारी कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे

Popular posts :-

Similar Posts