20 Hrithik Roshan facts in hindi ऋतिक के बारे में रोचक बातें

Interesting facts about hrithik roshan in hindi : दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के सुपर डुपर स्टार रितिक रोशन के रोचक तथ्य (Hrithik roshan Facts in hindi)के बारे में अगर आप भी ऋतिक रोशन के फैन है तो यह बातें आपको पता होना चाहिए

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर में से एक है ऋतिक को हर एक फिल्म में उनको एक अलग कैरेक्टर में देखा जाता है और हमेशा अपनी एक्टिंग के जरिये ऑडियंस के सामने कुछ नया लेकर आते हैं जिसे वजह से वो सभी एक्टर से अलग Star Actor है

Hrithik roshan facts in hindi

ऋतिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक टैलेंटेड एक्टर है इनकी हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हो या ऑडियंस के दिलो पर दोनों जगह हिट ही रहती है

इस पोस्ट में हम आपको ऋतिक के लाइफ से जुड़े कुछ रोचक बातो (Rrithik roshan facts in hindi ) के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको शायद पता नहीं होगा तो चलिए जानते हैं

तो जानते हैं ऋतिक रोशन से जुड़ी कुछ खास रोचक बातों के बारे में जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा 20 Interesting facts about hrithik roshan in hindi

Hrithik roshan facts in hindi ऋतिक रोशन की रोचक बातें

1. का जन्म 10 जनवरी 1974 को महाराष्ट्र मुंबई में हुआ है और ऋतिक एक बहुत ही सेंसिटिव चाइल्ड रहे है

2. ऋतिक के दाएं हाथ में एक Extra अंगूठा होने से बचपन में उन्हें दोस्त बनाने में बहुत कठिनाई हुई थी

3. ऋतिक ने अपनी पहली कमाई 6 साल की उम्र में कर ली थी उन्होंने 6 साल की उम्र में आशा मूवी में एक छोटा सा रोल प्ले कर आता है जिसके लिए उन्हें 100रुपए मिला था

4. बचपन में ऋतिक को हकलाने की आदत थी जिस वजह से उन्हें लगता था कि वह एक्टर नहीं बन सकते थे और कई लोगों ने ऋतिक को एक्टर न बनाने के सलाह दी थी

5. ऋतिक ने अपनी लाइफ पार्टनर सुजैन को 12 साल की उम्र में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा था और देखते ही सूजन उनहे पसंद आ गई थी और सन 2000 में ऋतिक ने सुजैन से शादी कर ली

6. जब ऋतिक को लोगों ने कहा कि वह एक्टर नहीं बन सकते तो सुजैन ने उन्हें काफी इनसपिर किया और इस बात के लिए वो आज भी धन्यवाद करते है

7. अभी तक ऋतिक 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें से 15 फिल्म बहुत हिट हुई है

8. ऋतिक रोशन खुद कहते हैं कहो ना प्यार है कि सक्सेस ने उन्हें बहुत घमंडी बना दिया था लेकिन सन 2000 में उनके पिता राकेश को गोली लगने के बाद वापस वह वापस हम्बल हो गए थे

9. ऋतिक रोशन को बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि खाते समय उनकी कोई फोटो खींचे

10. ऋतिक एक समय तक स्मोकिंग किया करते थे लेकिन अब वह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं

Hrithik roshan facts hindi 10-20

11. ऋतिक रोशन का ऑफिशियल सरनेम नागरथ है

12. ऋतिक रोशन की फर्स्ट वॉच सुजैन ने उन्हें अपने पॉकेट पैसे से खरीद कर दी थी ।

13. ऋतिक रोशन का एक्टिंग के अलावा एक दूसरा साइड बिजनेस भी है जिस Brand का नाम है HRX है

14. ऋतिक रोशन को मैगजीन बुक्स पढ़ने का बहुत पसंद है वो जब भी कहीं दूसरे देश में जाते तो वहां से एक मागज़ीने जरूर खरीदते हैं

15. ऋतिक रोशन को 15 फिल्मों के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से संबोधित किया गया है

16. ऋतिक रोशन को सन 2000 मैं वैलेंटाइन डे के लिए 30,000 से ज्यादा मैरिज प्रपोजल मिले थे

17. सूजन से पहले ऋतिक को अपने स्कूल में अपने से 2 साल बड़ी डिंपल पर क्रश था

18. ऋतिक रोशन के पिता का नाम राकेश रोशन है और माता का नाम पिंकी रोशन है

19. ऋतिक रोशन का बचपन में हकलाने की बीमारी थी जिसे उन्होंने स्पीच थेरेपी के जरिए ठीक करवाया लेकिन आज भी वह इस थेरेपी को अपनाते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वह फिर से हकलाने ना लग जाए

20. ऋतिक और सुजैन का विवाह दिसंबर 2000 में हुआ और दोनों के 2 पुत्र भी है 2006 में जन्मे पुत्र का नाम ह्रेहान रोशन और 2007 में जन्मे पुत्र का नाम ह्रिधान रोशन है

दोस्तों ये थी कुछ ऋतिक रोशन की लाइफ से जुड़ी बेहद रोचक बातें hrithik facts in hindi जिनके बारे में आपको पता चल गया होगा आशा करता हूं ऋतिक रोशन के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी interesting facts about hrithik roshan in hindi

तो अगर आप भी ऋतिक रोशन के फैन है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही ऋतिक रोशन के बारे में अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जोड़ दें

रोचक बातें :- 

Similar Posts