सारा अली खान के बारे में 20 रोचक बाते | Sara ali khan Facts In Hindi

sara ali khan facts in hindi

सारा अली खान के बारे में रोचक बाते | Sara ali khan Facts In Hindi

1.  सारा सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी है जिसने  ‘केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया ।

2. सारा अली ख़ान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है उन्होंने रणवीर सिंह के विपरीत सिम्बा में भी काम किया है।

3. इनका जन्म  12 अगस्त 1995 को  मुम्बई में हुआ  और शिक्षा  कोलंबिया विश्वविद्यालय से हुई इनकी ऊंचाई: 5 फीट 4 इंच (1.63 मी॰) है।

4. सारा पटौदी खानदान से ताल्लुकात रखती हैं और के पिता सैफ अली खान  जो बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते है  सारा के माता-पिता का तलाक वर्ष 2004 में हो गया था।

5.  क्या आपको पता  है की,  की सारा अली खान की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी है वह बहुत बार इस बात को अपने इंटरव्यू के दौरान कह चुकी हैं, सारा का कहना है कि वह यह देख कर अचंभित रह जाती हैं ।

6. सारा की सौतेली मां करीना कपूर हैं, जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है।

7. सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत के विपरीत, आरएसवीपी फिल्म्स और गाय इन द स्काई पिक्चर्स द्वारा निर्मित और 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई थी।

8.  सारा की राष्ट्रीयता Nationality भारतीय है  और इनकी उम्र अभी  (Age) 25 वर्ष है  और ये  (Religion) इस्लाम  धर्म से तालुक रखती है।

9. सारा अली ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से पूरी की है इनका एक भाई भी है  जिसका नाम इब्राहिम अली खान  है।

10.  आपको बता दू की, सारा अली ने अपनी माँ के साथ पहली बार  हेलो मैगज़ीन के फोटोशूट किये है जो की मागज़ीने के कवर पेज के लिए लिया गया था उसके बाद सारा को  मॉडलिंग के बहुत से ऑफर आ रहे थे।

Sara ali khan information in hindi 11-19

11. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने केदारनाथ फिल्म का  बहिष्कार करने की मांग भी की थी,  इसी के परिणाम स्वरुप फिल्म को उत्तराखंड राज्य में प्रतिबंधित भी किया गया था।

12.  केदारनाथ फिल्म के लिया सारा को IIFA और फिल्मफेयर अवार्ड की तरफ से बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरुस्कार भी मिला।

13. सारा अली खान को शुरुआत में करण जौहर की एक फिल्म करनी थी  जो कि “The fault in our stars” नामक किताब पर आधरित है लेकिन  इस फिल्म में  वो शामिल  नहीं हुईं।

14. कई बड़े फैशन शोज की शो स्टॉपर रह चुकीं सारा अली खान का कहना है कि उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करना बिलकुल पसंद नहीं है ना ही उन्हें ब्रांडेड कपड़ों का शौक है।

15. एक रिपोर्ट के अनुसार सारा अली खान हर महीना लगभग ₹300000 कमाती हैं, और उनकी नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर है।

16. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है ।

17. आपको बता दें कि सारा अली खान अपने पापा के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में आ चुकी है। अमिताभ बच्चन ने सारा अली खान को उस समय वादा भी किया था जिसकी तस्वीरें भी पिछले समय में खूब चर्चा में आई थी।

18.  सारा अली खान को पीसीओडी की समस्या है और उन्हें वजन बढ़ने की समस्या से काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी।

19. सारा अली खान का वजन एक समय पर 96 किलो भी था सारा को मीठा खाना और पिज़्ज़ा बहुत पसंद था लेकिन उन्होंने इन सब चीजों को खाना छोड़ा क्योंकि वह फिल्मों में आना चाहती थी और जिसके लिए उन्हें वजन कम करना भी जरूरी था।

Related Facts –

 

Similar Posts