|

30 Amazing Amitabh bachchan facts In Hindi जानकर हैरान होंगे

Amitabh bachchan facts in hindi अमिताभ बच्चन की रोचक बाते : दोस्तों इस पोस्ट में आपको बॉलीवुड के बादशाह Big B अमिताभ बच्चन के बारे में उन रोचक बातो के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा Amitabh bachchan interesting facts In hindi

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में कितने ही स्टार आये और चले गए लेकिन सुपर स्टार अमिताभ बचन ने फिल्मों के जरिये जो दुनिया बर में अपने इमेज बनायीं है उसके आस पास भी कोई पंहुचा नही पाया है यह वह शख्सियत है जिन्हें बॉलीवुड में लोग प्यार से एक्टिंग बादशाह और Big B कहते है

amitabh bachchan facts in hindi

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है और यह प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र है 1980 के दशक के दौरान इन्होंने बढ़ी लोकप्रियता हांसिल की है और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह सबसे प्रमुख व्यक्तित्व बन गए हैं

दोस्तों इस पोस्ट में आपको अमिताभ बच्चन जी से जुड़े कुछ गजब रोचक तथ्य (Amitabh bachchan facts in hindi) के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा तो अगर आप अमिताभ बचन के Fan है तो ये रोचक बाते आपको जरूर जननी चाइये amitabh bachchan facts

Amitabh bachchan facts in Hindi, अमिताभ बचन के रोचक तथ्य

दोस्तों अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन महान नायकों में से एक जिन्होंने बॉलीवुड एवं भारतीय सिनेमा के लिए एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है इस पोस्ट में आपको अमिताभ बच्चन से जुड़े रोचक तथ्य  बताने वाले जिनके बारे में आपको सायद पता नहीं होगा 30 Interesting facts about amitabh bachchan in hindi

1. हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सन 1942 हुआ है

2. अमिताभ बचन ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिन से दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है

3. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में लोग प्यार से उन्हें Angry Young Man, Shahenshah of Bollywood, Star of the Millennium, and Big B कहते है

4. अमिताभ बच्चन अपने करियर में अपने लाइफ टाइम में 1991 अचीवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत हुए हैं3

5. संघर्ष के दौरान अमिताभ ने कई रातें मुंबई के मरीन ड्राइव के पास रखी बेंच पर बिताई हैं। वे आज भी उन जगह के आसपास जाकर काफी भावुक हो जाते हैं।

6. अमिताभ बच्चन के करियर में बहुत उतार-चढ़ाव आए और आज वो जितने सफल है किसी दौर में वह उतने ही असफल हुए थे फिल्म जंजीर से पहले उनकी लगभग 12 फिल्में फ्लॉप हुई थी मगर उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं आ रही

7. अमिताभ बच्चन ने अपनी वाइफ जया बच्चन से पहली बार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे में मिले थे। फिर उनकी मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी रहा और फिल्म ‘गुड्डी’ से उनका तालमेल होने लगा था

8. अमिताभ और जया ने लगभग 30 फिल्मों में एक साथ काम किया है। इन दोनों को रोमांस करते हुए पहली बार नादिरा ने देखा था। इन दोनों की आखिरी कपल फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ है ।

9. बॉलीवुड के शहंशाह एक्टिंग के अलावा सिंगिंग करना भी बहुत पसंद करते हैं उन्होंने गायन की दुनिया में अपना पहला परचम लहराते हुए रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाना अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था और अमिताभ ने इसे अपने सुरों में प्रस्तुत करा है

10. अमिताभ बच्चन अपने बच्चों के साथ बहुत ही मजाकिया व्यवहार में रहते हैं वह अपने प्रोफेशनल लाइफ में अपने हर एक काम को बिल्कुल परफेक्शन के साथ करते हैं

Amitabh bachchan facts in hindi रोचक बाते 11-20

11. अमिताभ बच्चन पहले ऐसे एशियन है , जिनका वैक्स स्टैचू लंदन के तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है ।

12. अमिताभ बच्चन एक फैशनेबल इंसान है और वह इस उम्र में भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हैं

13. अमिताभ बच्चन की याददाश्त इतनी तेज है कि वह अपने संबंधियों में किसी का भी जन्म दिवस एनिवर्सरी कभी नहीं भूलते है

14. आपको जानकर हैरानी होगी अमिताभ बच्चन को घडी और पेन इकट्ठे करने का काफी शौक है वह फोटोग्राफी के भी काफी शौकीन है

15. अमिताभ बच्चन को जिन एक्टर और एक्ट्रेस का काम बहुत पसंद आता है वह उन्हें चिट्ठी लिखकर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करते हैं क्योकि वो लोगों की अचे काम के लिए तारीफ करना बखूबी जानते हैं

16. अमिताभ बच्चन अपनी संतान को बहुत प्यार करते हैं और उनका कहना है कि उनके जाने के बाद उनकी प्रॉपर्टी उनके बेटा और बेटी दोनों को बराबर मिलेगी

17. अमिताभ की मांसपेशियों की बीमारी होने के बावजूद अक्स फिल्म के लिए उन्होंने 30 फीट की ऊंचाई से स्टैंड दिए थे

18. ऋषि कपूर के साथ अमिताभ बच्चन ने एक सिर्फ एक ही फिल्म करी थी जिसका नाम 102 नॉट आउट है इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाई थी

19. क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं इनमें से 12 फिल्मों में वह अपने डबल रोल में नजर आ चुके हैं और एक फिल्म “महान” में उन्होंने ट्रिपल रोले किरदार भी किया है

20. रियल लाइफ में अमिताभ बच्चन के सबसे अच्छे दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा है हालांकि एक समय में उनके संबंध बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे

Amitabh bachchan interesting facts In hindi अमिताभ बच्चन की रोचक बाते 21-30

21. अमिताभ” नाम कवि सुमित्रानंदन पंत मैसेज ने सुजया था जिसका अर्थ है ” जिसकी आवाज कभी ना मिठे “

22. क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन बाएं और दाएं दोनों हाथों से लिख सकते हैं

23. अमिताभ बच्चन जी ने कौन बनेगा करोड़पति शो मे लोगों को पैसे जीतने का मौका दिया जिसे उनकी लाइफ लाइन पर कोई असर नहीं पड़ा क्योकि अमिताभ की कंपनी एबीसीएल पर करीब 90 करोड का कर्ज था अमिताभ शायद ही हाथ लगाते अगर उन कर्ज चुकाने की चिंता होती

24. Celebrity Net Worth वेबसाइट के अनुसार अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ लगभग 400 मिलियन डॉलर के आसपास है

25. कहा जाता है कि महमूद को ‘सात हिंदुस्तानी’ में अमिताभ की ऐक्टिंग बहुत पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने अमिताभ को तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया था। उन्होंने अमिताभ को 5000, 7000 और 10,000 की फीस भी दी।

26. अच्छी शुरुआत के बाद एक समय ऐसा भी आया जब अमिताभ ने बैक टू बैक 12 फ्लॉप फिल्में दीं। साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ ने इस सिलसिले को तोड़ा और बिग बी को करियर की जबरदस्त हिट मूवी दी।

27. अमिताभ बच्चन का पसंदीदा On स्क्रीन नाम विजय पसंद था उसके साथ में अमित नाम भी पसंद था पर क्या आप जानते हैं अमिताभ ने 20 से भी ज्यादा फिल्मों में उनका नाम विजय रखा गया है

28. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक कपल ही नहीं बल्कि उन्होंने एक साथ मिलकर 30 फिल्मों में एक साथ काम करा है

29. अमिताभ बच्चन ऐसे पहले एक्टर है जिन्हें सबसे पहले एक्टिंग के रूप में ₹१करोड रूपए फीस दी गई थी इसी से उन्हें हिंदी सिनेमा में सबसे महंगा सितारा बना लिया था

30. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को एक आइडल कपल माना जाता है फंक्शन हो या पार्टी यह दोनों सुपरस्टार एक साथ नजर आते हैं

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जी के बारे में हर कोई जानने के लिए उत्साहित रहता है उनके जीवन से जुड़े हर एक पहलू को लोग गरीबी से जानना और महसूस करना चाहते हैं इसलिए Amitabh bachchan facts in hindi ये पोस्ट आपके लिए थी

दोस्तों इस पोस्ट Amitabh bachchan interesting facts in hindi के बारे में या अमिताभ बच्चन जी के बारे में कमेंट बॉक्स में अभी फीडबैक जरूर दें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और ऐसे ही रोचक एवं इंटरेस्टिंग रोचक बाते के बारे में जानने के लिए Factguide.net से जुड़े रहे

रोचक बाते :-

Similar Posts