|

प्रवास के बारे 20 में रोचक तथ्य | Parbahas facts in hindi

Prabhas interesting facts in hindi :- हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बाहुबली के हीरो प्रभास के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा और अगर आप साउथ इंडियन के वर्सेटाइल एक्टर और हीरो प्रभास के फैन है तो प्रभास के रोचक तथ्य जरूर जानना चाहिए ।

prabhas facts in hindi

प्रवास के बारे में रोचक तथ्य | Parbahas facts in hindi

1#. प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ है ।

2#. क्या आप जानते हैं प्रभास का पूरा नाम क्या है  प्रभास का पूरा नाम प्रभाष राजू उप्पलापाटी है ।

3#. प्रभास ने अब तक 19 फिल्में करी है जिनमें से बाहुबली वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा हिट रही है

4#. बाहुबली फिल्म के लिए प्रभास ने डेढ़ करोड़ के जिम इक्विपमेंट खरीदे थे जिसके लिए प्रवास के ट्रेनिंग लक्ष्मण रेड्डी ने करवाई थी।

5#. प्रभास की फिल्म बाहुबली के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कम से कम 10 गुना अधिक हो गई है क्योंकि इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड तोड़े थे।

6#. फिल्म बाहुबली 2 रिलीज होने से पहले ही इसने सेटेलाइट राइट्स से ही ५०० करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली थी।

7#. प्रभास की बाहुबली फिल्म गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा गया क्योंकि इस फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर बनाया गया था।

8#. आपको जानकर हैरानी होगी बाहुबली 2 फिल्म लगभग 90% से ज्यादा VFX विजुअल इफेक्ट द्वारा बनाया बनाई गई है।

9#. फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए प्रभाष ने 300 दिन लगभग 1 साल  तक शूटिंग की थी। जबकि बाहुबली पार्ट 2 के लिए 2 साल का समय लग गया था ।

10#. ‘बाहुबली’ में प्रभाष को दो किरदार अदा करने थे। जिनमें एक का वजन 95 किलो के आसपास रहना था और दूसरे का 80 से 85 किलो के बीच। इसके लिए उन्होने जिम में बहुत मेहनत करि थी

11#. प्रभास को राजकुमार हिरानी की फिल्में के दीवाने है। उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ को करीब 20 बार देखी है।

12#. प्रभास को यंग रिबेल स्टार भी कहा जाता है। यह टाइटल उन्हें उनकी फिल्म मिर्ची के बाद मिला।

12#. फिल्म बाहुबली बनाने के लिए प्रभास  को 4 वर्ष तक काम करना पड़ता है इसके दौरान उन्होंने कोई भी फिल्म साइन नहीं करी

13#. प्रभास को किताबें पढ़ने का काफी शौक है इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक खास बुक्स लाइब्रेरी बनवायी है

14#. प्रभास को अब तक 6000 से ज्यादा मैरिज प्रपोजल मिल चुके हैं

15#. रवीना टंडन पर प्रभास का बहुत बड़ा क्रश है यहां  वह आमिर खान और शाहरुख के भी काफी बड़े फैन है

16#. प्रभास काफी चैरिटी संतानों के लिए भी वैसे प्रदान करते हैं हालांकि इसका खुलासा लोग नहीं करते हैं क्योंकि उनका कहना है कि इन कामों के लिए ढिंढोरा नहीं पीटा जाता है

17#. बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है बाहुबली 2 का सबसे पहला बड़ा रिकॉर्ड सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकट का था

18#. बाहुबली 2 एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था ।

19#. बाहुबली 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी जहां पर शाहरुख सलमान और आमिर खान हो 100 करोड़ कमाने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं।

20#. प्रभास की बाहुबली 2 एक ऐसी फिल्म बनी जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज करी गई थी भारत की यह सबसे पहली फिल्म थी

रोचक बाते – 

Similar Posts