यीशु मसीह के बारे में रोचक बाते | Jesus facts in hindi
यीशु मसीह के बारे में रोचक बाते | Jesus facts in hindi
1. ईसा मसीह, जीसस क्राइस्ट), जिन्हें नासरत का यीशु भी कहा जाता है जो ईसाई पन्थ के प्रवर्तक माने जाते है।
2. ईसा के जन्मदिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।
3. 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को दुनिया भर में गुड फ्राइडे का पर्व मनाया जाएगा. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोग बीच मनाया जाने वाला ऐसा त्योहार है, जिसे शोक दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दिन ईसा मसीह को तमाम शारीरक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था।
4. आपको बता दे की, ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पॉन्टियस ने चढ़ाया था।
5. ईसा मसीह के दो शिष्य थे एड्रस और पीटर तथा पवित्र चिन्ह क्रॉस माना जाता है।
6. बाइबिल के अनुसार ईसा की माता मरियम गलीलिया प्रांत के नाज़रेथ गाँव की रहने वाली थीं उनकी सगाई दाऊद के राजवंशी यूसुफ नामक बढ़ई से हुई थी। विवाह के पहले ही वह कुँवारी रहते हुए ही ईश्वरीय प्रभाव से गर्भवती हो गईं। ईश्वर की ओर से संकेत पाकर यूसुफ ने उन्हें पत्नीस्वरूप ग्रहण किया।
7. बाइबल के मुताबिक़ रोमी सैनिकों ने ईसा को कोड़ों से मारा उन्हें शाही कपड़े पहनाए, उनके सर पर कांटों का ताज सजाया था।
8. ऐसा माना जाता है की, क्रूस पर मरते समय ईसा मसीह ने सभी इंसानों के पाप स्वयं पर ले लिए थे और इसलिए जो भी ईसा में विश्वास करेगा, उसे ही स्वर्ग मिलेगा मृत्यु के तीन दिन बाद ईसा वापिस जी उठे और 40 दिन बाद सीधे स्वर्ग चले गए।
9. ब्रिटिश लाइब्रेरी ने 1500 साल पुराने दस्तावेज के आधार पर खुलासा किया कि ईसा मसीह ने एक वेश्या मैरी मैगडेलिन से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी थे।
10. यीशु को परमपिता परमेश्वर का पुत्र और ईसाई त्रिएक परमेश्वर का तृतीय सदस्य भी कहा जाता है।
Facts about jesus in hindi 10-16
11. यीशु मसीह भी एक मशहूर आदमी था वह करीब 2,000 साल पहले जीया था।
12. यीशु के पैदा होने से सालों-साल पहले यहोवा ने वादा किया था कि वह एक ‘मसीहा’ को भेजेगा। ‘मसीहा’ एक उपाधि है
जिसका मतलब है, एक ऐसा व्यक्ति जिसे परमेश्वर चुनेगा और एक खास पदवी देगा मसीहा यानी यीशु भविष्य में परमेश्वर के सभी वादे पूरे करेगा।
13. ऐसा माना जाता है की, धरती पर आने से पहले यीशु लंबे समय तक स्वर्ग में जीया था।
14. यहोवा ने एक चमत्कार किया उसने अपने बेटे का जीवन स्वर्ग से लेकर धरती पर मरियम नाम की एक कुँवारी के गर्भ में डाला इसलिए यीशु का कोई इंसानी पिता नहीं था।
15. मरियम ने एक ऐसे बेटे को जन्म दिया जिसमें कोई पाप नहीं था उसने उसका नाम यीशु रखा।
16. ऐसा कहा जाता है की, यहोवा ने सबसे पहले यीशु की सृष्टि की और फिर उसके ज़रिए बाकी सारी चीज़ें बनायीं। यीशु ने करोड़ों साल अपने पिता से सीखा।
Related Facts –
- न्यूटन के बारे में 20 रोचक तथ्य Isaac newton facts in hindi
- जॉन सीना से जुड़े 10 रोचक तथ्य | John Cena Facts In Hindi
- कल्पना चावला के बारे में 20 रोचक बाते | Kalpana chawla facts in hindi