|

टिक टोक के बारे में 25 रोचक तथ्य – Tiktok Facts In Hindi –

Tik tok ke rochak tathya दोस्तों tik tok के बारे में आपने जरूर सुना होगा और हो सकता है आप tik tok पर वीडियोस भी बनाते होंगे इस तो पोस्ट में आपको tik tok टिक टोक से जुड़े रोचक तथ्य tiktok facts in hindi बताने जा जा रहे हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा

Tik Tok आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां पर आप अपने किसी टेलेंट के वीडियोस बनाकर बड़े आसानी से पॉपुलर फेमस हो सकते हैं टिक टोक पूरे वर्ल्ड में इतना पॉपुलर हो चुका है की छोटे से लेकर बड़ो तक सभी स्टार सेलिब्रिटी भी आजकल अपने वीडियोस टिक टोक पर बनते है ।

tiktok facts in hindi

इस पोस्ट में टिक टॉक से जुड़ अजब गजब रोचक बाते बताने वाले हैं जो सचमुच हैरान कर देने वाली है और बताना चाहूंगा की फेसबुक के रोचक तथ्य व्हाट्सएप के रोचक तथ्य और इंस्टाग्राम के रोचक तथ्य के बारे में भी पोस्ट करी है और उसे भी पढ़ सकते हैं

तो चलिए जानते हैं टिक टोक से जुड़े कुछ अजब गजब रोचक तथ्यों  tiktok facts in hindi के बारे में

Top 20 Tiktok Facts In Hindi – टिक टोक के बारे में रोचक तथ्य

1. टिक टोक के भारत में 20 मिलियन Active यूजर है।

2. टिक टोक के पूरे विश्व में 600 मिलियन Active user है जो रोजाना टिक टोक का इस्तेमाल करते है

3. Tik Tok दुनिया का 6th सबसे ज्यादा Download करे जाना वाली अप्प्स बन गया है

4. TikTok का नाम पहले Musical.ly था अगस्त 2018 में नाम चेंज कर दिया गया | क्योंकि Bytendance की Parent कंपनी TikTok ने Musically application की सफलता देखते हुए इसे एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया था | और दोनों को Merge करके एक नई App Tik Tok के नाम से लंच कर दिया और आज टिक टोक अप्प की कीमत 75 billion-dollar है

5. क्या आप जानते है टिक टोक पर 41 % यूजर 16 24 साल के है

6. टिकटोक अब सही मायने में अंतरराष्ट्रीय मंच में प्रवेश कर चुका है और अब 75 से जायदा भाषाओं में उपलब्ध है।

7. Chinese development team को Tik tok App Original Version बनाने में 200 दिनों का समय लगा था

8. Tik Tok पर हर Daily 13 मिलियन वीडियो Uploaded होते है।

9. वर्तमान में टिकटोक को 800 मिलियन लोगों ने अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करा है।

10. शोध के अनुसार टिक टॉक हर महीने 1.4 मिलियन डॉलर कमाता है।

10-20 Tiktok Facts In Hindi


11. क्या आप जानते है टिक टोक पर 43% Uploaded वीडियोस “Duet” वीडियो है ।

12. आपको जानकर हैरानी होगी टिक टोक  पर कुछ लोग फेमस होने के लिए जोखिम भरे स्टैंड वीडियोस बनाते समय अपनी जान भी गवा चुके है।

13. एंड्राइड डिवाइस पर टिकटोक यूज़र्स की संख्या लगभग 80 प्रतिशत है।

14. टिकटोक का सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिएटर Chenhe है। जिनके टिक टोक पर 50.7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर है।

15. Similarweb ने Tik Tok को फ्रांस में एक Video Editing और Player के Categories में 10 Rank दी है।

16. सायद आप जानकर हैरान होंगे Tiktok पर 43 प्रतिशत Videos केवल Spelling वाली होती है। यानी कि गाना बैकग्राउंड में चल रहा है, और आप होठ से लिपसिंग कर रहे है ।

17 क्या आप जानते है टिक टोक पर साधरण लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े सुपरस्टार भी टिक टोक का इस्तेमाल करते है ।

18. टिक टोक का सबसे पहला नाम Douyin नाम था उकसे बाद 2018 में नाम बदल कर Musical.ly रख दिया फिर 2019 में Musical.ly बदलकर Tik Tok  रख दिया ।

19. 2018 में  Play store पर Tik Tok को सबसे जायदा install करे जाने वाला तीसरा App है।

20. Tik Tok  इंडिया में एक बार Ban भी हो गया था हलकी उसके बाद फिर से टिक टोक इंडिया में लंच कर दिया था ।

21. टिक टोक आल यूजर में से पर 68 % लोग दूसरे टिक टोक Creator के वीडियोस देकते है और 32 % लोग अपने वीडियोस टिक टोक पर बनाते है

22. मई 2020 में Youtube Vs tiktok के बीच दोनों Creators के बीच काफी वार्तालाप हुई और यूट्यूब के famous Creator carryminati ने Tiktoker का roast वीडियो बनाया जो और उस वीडियो ने यूट्यूब वीडियो के रिकॉर्ड थोड़ दिए हालांकि उस वीडियो को यूट्यूब वालों ने डिलीट कर दिया ।

23. उसके बाद carryminati के फैंस ने tiktok को भारत में बैन करवाने के लिए मांग करें है और उसको प्ले स्टोर से हटाने के लिए काफी हुड़दंग मचा रखी है प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग पहले 4.2 थी अब घटकर 1.2 आ गयी है ।

24. दोस्तों यहाँ पर आप टिक टोक टोक का पूरा Statics देख सकते है की कितने लोग टिक टोक का इस्तेमाल करते है और किस देश कितने यूजर है और कहा से।

25. आपको जानकर हैरानी होगी चाइना के टिक टॉक सहित 59 एप्लीकेशन को भारत में 29 जून 2020 को बैन कर दिए गए हैं ।

tik tok ban in india

तो ये थी कुछ भारत में सबसे नापसंद apps TikTok के बारे में रोचक बाते आशा करता हूँ Tik Tok App से जुड़े रोचक तथ्य & Tik tok ke rochak tathya जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी तो टिक टॉक के रोचक तथ्य बारे में आपके क्या विचार है ।

वह कमेंट सेक्शन में जरूर साझा करें और टिक टोक के रोचक तथ्य पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

साथ ही आप Factguide.net पर आपको Facebook facts , Google Facts, Instagram facts पड़ने को मिलेंगे जो काफी कमाल के जानकारी है तो मिलते है एक नए रोचक तथ्य पोस्ट में ।

Popular Posts –

Similar Posts