टेलीग्राम के बारे में 18 रोचक बाते | Telegram Facts In Hindi

telegram facts in hindi

टेलीग्राम के बारे में रोचक बाते | Telegram Facts In Hindi

1. टेलीग्राम एक Could-Based Instant Messaging Service है यह एक ऐसा मेस्सेंजिंग है जिससे आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऑनलाइन चैट कर सकते है।

2. आपको बता दू की, टेलीग्राम को सबसे पहले सन 2013 में दो भाइयो NIKOLAI और PAVEL के द्वारा लांच किया गया था।

3. इसे पहले 14 अगस्त 2013 को (IOS) के लिए और अक्टूबर 2013 में एण्डरॉइड के लिए लॉञ्च किया गया था।

 

4. टेलीग्राम पूरी तरह से भारत द्वारा निर्मित ऐप है।

5. टेलीग्राम MT Proto Protocol का इस्तमाल करती है अपने यूजर्स के डाटा को encrypt करने के लिए।

6. Multiple Devices में एक साथ इसका इस्तमाल किया जा सकता है।

7. क्या आपको मालूम है कि, इसमें सीक्रेट चैट की सुविधा होती है , जहां पर आप अपने चैट्स को डिस्ट्रॉय कर सकते है जब आपकी कन्वर्सेशन समाप्त हो जाये तब और अगर आप चाहे तो इन्हे automatically डिलीट भी कर सकते हो जिसके लिए आपको एक टाइम सेट करना होता है।

8. टेलीग्राम दो प्रकार के होते है public Channel और Private Channel ।

9. पब्लिक चैनल उन चैनल को कहा जाता है जिनकी एक यूजरनाम होता है इन्हे कोई भी इंटरनेट पर सर्च करके खोज सकता है और साथ ही ज्वाइन भी कर सकता है।

10. आपको आपने प्रेसियस टाइम को खराब करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि टेलीग्राम में आपको आपके चहिते टॉपिक पर जानकारी मिल जाती है।

 

Telegram information in hindi 11-17

11. टेलीग्राम के माध्यम से आप बहुत से लोगो के साथ बातचीत कर सकते है और उनसे बहुत कुछ सिख सकते है।

12. टेलीग्राम छोटे कंपनी के लिए productive होता है , जहां पर वो अपने आइडियाज और फ्यूचर प्लान्स को डिसकस कर सकते है।

13. इसमें सभी मेंबर को नोटिफिकेशन मिलती है जब आप चैनल में कुछ पोस्ट पब्लिश करते है और अगर आप अपने मेंबर्स को डिसट्रब नहीं करना चाहते है तब आप ब्राडकास्टिंग करते वक्त साइलेंट ब्राडकास्टिंग को इनेबल कर सकते है।

14. आपको बता दू की, ये ऐप Advertisers के लिए भी अच्छा है क्योकि उन्हें टार्गेटेड लोग एक जगह में मिल जाते है।

15. इस ऐप को डाउनलोड करने के प्ले स्टोर पर जाना होगा और टेलीग्राम सर्च करना होगा जिससे ये शो हो जाएगा ।

16. Telegram शुरुवात से ही Free है और हमेशा रहेगा, ऐसा उनके Founders का कहना है ।

17. आपको बता दू की, Telegram में ऐसे बहुत से features है जो की इसे दूसरों से अलग करते है जैसे की Telegram Groups, Telegram Channel, Telegram Bots, Telegram Stickers इत्यादि है

18. इसमें अंग्रेज़ी भाषा, अरबी भाषा, स्पेनी भाषा, कोरियाई भाषा, आदि है।

Related Facts –

 

Similar Posts