केले के बारे में 20 रोचक तथ्य | Banana Facts In Hindi

banana facts in hindi

Amazing banana facts in hindi – इस पोस्ट में हम बात करने वाले केले के बारे में रोचक तथ्य जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं केला एक मात्र ऐसा फल है जिसको खाने के अनेक फायदे है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है इस पोस्ट में हम आपको जुअजब गजब केला के बारे में रोचक तथ्य बताने वाले हैं जो आपको बिल्कुल भी पता नहीं होंगे तो चलिए जानते हैं।

Banana Facts In Hindi केले के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी

1#. केले में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पाचन क्रिया बेहतर बनाने में मदद करता है ।

2#. सबसे अधिक केला युगांडा में खाया जाता है जहां प्रति व्यक्ति 1 साल में लगभग 300 से अधिक केले खा जाता है।

3#. केले का सर्वप्रथम प्रमाण 4000 साल पहले मलेशिया में मिला थl।

4#. क्या आपको पता है केले को खुशी देने वाला फल माना जाता है।

5#. केले में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है यह आपके मूड को तो बेहतर बनाने के साथ ही अच्छी नींद के लिए फायदेमंद होता है।

6#. केले खाने के केला खाने से एसिडिटी डायरिया ब्लड प्रेशर और कैंसर सीने में दर्द एनीमिया अनिद्रा दाद खाज डायबिटीज एवं अल्सर जैसी कई परेशानियों को राहत देने के लिए सहायक है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

7#. केले में अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है तो अगर आप वजन कम कर रहे हैं तो केले का सेवन बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इससे वजन बढ़ता है।

8#. केले का Scientic Name नाम मूसा सेपिनटम (Musa Sapientum) है। इसका अर्थ होता है – ‘बुद्धिमान व्यक्ति का फल’।

9#. केले का सर्वाधिक उत्पादन भारत देश में किया जाता है उसके बाद चीन में केले का सर्वाधिक उत्पादन होता है ।

10#. दो केले खाने से आपको 40 मिनट खड़े व्यायाम करने की शक्ति प्राप्त होती है।

Banana Facts In Hindi – केले के बारे में रोचक तथ्य 11 -20

11#. दुनिया भर में केले का सबसे बड़ा उपभोक्ता युगांडा है।

12#. केले को ठंडे स्थान में रखने पर ये जल्दी खराब हो जाता है क्योंकि यह अधिक ताप वाले स्थान पर उगाया जाता है।

13#. केला अकेला एकमात्र ऐसा फल है जिसके अंदर बीज नहीं पाया जाता है।

14#. केरल में केले के पतियों को बर्तन के रूप में खाने के लिए उपयोग करते हैं ।

15#.  ला एक सदाबहार फल है जो 12 महीने उपलब्ध रहता है ।

16#. केला अकेला हिंदू धर्म में एक बहुत ही पवित्र फल माना जाता है किसी भी शुभ मंगल कार्य में केले के पत्ते को पूजा के लिए और केले को प्रसाद के तौर पर भी उपयोग किया जाता है ।

17#. केले की उत्पत्ति लगभग 4000 साल पहले मलेशिया में हुई थी ।

18#. राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं अन्य बॉडीबिल्डर की डाइट में केला जरूर खाते है ।

19#. आपको जानकर हैरानी होगी केले के छिलके को जूते पर रगड़ने से जूते की चमक शानदार हो जाती है।

20#. एसिडिटी होने पर केला खाने से तुरंत ही आराम मिल जाता है और दिमाग की शक्ति को मजबूत करता है।।

दोस्तों यह Banana facts in hindi केले के बारे में रोचक तथ्य जानकारी वेब पेज और न्यूज़पेपर के द्वारा ली गई है उम्मीद है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी ।

अगर आपको केला के बारे में रोचक तथ्य  पोस्ट उपयोगी साबित होता तो जरूर इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और केले के बारे में आपके क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताएं ।

रोचक बातें – 

Similar Posts