धनिया के बारे में 17 रोचक तथ्य | Coriander Information In Hindi

coriander information in hindi

धनिया के बारे में रोचक तथ्य | Coriander Facts In Hindi

1#.  धनिए का वास्तविक नाम कोरिएंडर सैटाइवम है जो एपीएसी कुल का पौधा है ।

2#.  धनिए में विटामिन ए पाया जाता है जो हमारी आंखों की रोशनी के लिए लाभदायक होता है ।

3#. धनिए के बीज में उच्च एंटी अक्साइट गुण होते है जो आंखों में खुजली सुजन को कम करने का काम करता है ।

4#. अत्यधिक मासिक धर्म से पीड़ित महिलाओं को धनिए के उबले हुए  बीज के पानी का सेवन करना चाहिए।

5#.  धनिए के पानी  का सेवन करने से वजन घटाने में मदद करता है क्योंकि इसमें ऐसा तत्व पाया जाता है जो मेटाबालिज्म की प्रक्रिया को तेज करता है।

6#. धनिए में कही विटामिन पाए जाते है जो  थायराइट जैसी समस्याओं में भी मदद करता है ।

7#. धनिए के पत्तियों का रस नाक में डालने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है।

8#. धनिए का पानी पीने से डायबिटीज को दूर किया जा सकता है।

9#. धनिए का रस नए बालो के विकास में लभदायक है और बालो को जड़ने से रोकता है।

10#. धनिया त्वचा के लिए  बहुत लाभदायक है ।

 

Coriander Information In Hindi | धनिया के बारे में रोचक तथ्य

11#. धनिए के जूस में हल्दी पाउडर  चेहरे पर लगाने से दाग दब्बे दूर हो जाते है ।

12#. धनिए को डीटाक्स वाटर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह लिवर को साफ रखने में भी मदद करता है।

13#. धनिए और जीरे का शरबत पीने से लू लगने का खतरा कम हो जाता है।

14#. सर्दी खासी में धनिए के पत्तों को गर्म पानी में उबालकर उसका पानी पीने में बहुत फायदा मिलता है ।

15#. धनिया पेट की समस्याओं को दूर करके पाचन प्रक्रिया को बढ़ता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।

16#. किसी भी व्यक्ति को कम भूख लगना या नींद  नही आना जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए धनिए के बीजों का सेवन करना चाहिए।

17#. धनिए के बीज  हमारी इंसुलिन की गतिविधियों को बनाए रखते है ।

 

Popular Facts 🙂

Similar Posts