रजनीकांत के बारे में 16 रोचक बाते | Rajnikanth facts in Hindi
रजनीकांत के बारे में 16 रोचक बाते | Rajinikanth unknown facts In Hindi
1. रजनीकांत भारतीय फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता है जो तमिल एवं हिंदी में अभिनय करते हैं ।
2. इनका जन्म 12 दिसंबर 1950 बेंगलुरु में हुआ इनके पत्नी का नाम लता रजनीकांत है।
3. 2000 में भारत सरकार ने इन्हें पदम भूषण और 2016 में पदम विभूषण से सम्मानित किया।
4. रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था उनके माता का नाम रमाबाई और पिता का नाम रामोजी राव था जो बेंगलुरु में एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे ।
5. 2014 में हुए 45 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल समारोह में उन्हें इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी द ईयर का सम्मान दिया गया।
6. रजनीकांत ने एथिराज कॉलेज की एक विद्यार्थी से शादी की इनकी दो बेटियां है ऐश्वर्या और सौंदर्य रजनीकांत इनकी पत्नी एक स्कूल चलती है जिसका “नाम द आश्रम” है।
7. शंकर द्वारा डायरेक्ट की गई प्रथम फिल्म शिवाजी थी जो पहली तमिल फिल्म थी यह यूनाइटेड किंगडम और साउथ अफ्रीका के बॉक्स पर टॉप रही।
8. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गवीपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ प्राइमरी स्कूल से पूरी की थी।
9. रजनीकांत मात्र 9 साल के थे जब उनकी मां का देहांत हो गया था।
10. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड था जो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद बदल दिया था।
Unknown facts about rajinikanth In Hindi
11. इनकी उम्र 70 वर्ष है और ये हिंदू धर्म को मानते है और आई की जात “महार” है ।
12. इन्हें दक्षिण भारत तमिलनाडु में भगवान के रूप में पूजा जाता है इन्होंने अपनी प्रथम फिल्म अपूर्ण रंगगंग से डेब्यू किया था।
13. रजनीकांत की प्रसिद्ध फिल्म रोबोट 1 अक्टूबर 2010 को प्रकाशित हुई जिसमें ऐश्वर्या राय ने मुख्य तौर पर भूमिका निभाई इसमें संगीतकार ए आर रहमान थे।
14. इन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत के लिए 1973 में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला किया जहा उन्हें बालाचंद्र (प्रसिद्ध अभिनेता ) ने फिल्म में अभिनेय करने का प्रताव दिया था रजनीकांत इन्हे अपना गुरु मानते है ।
15. रोबोट को भारतीय सिनेमा के साथ-साथ एशिया सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है और इस फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है।
Related Facts –