तारों के बारे में 20 रोचक तथ्य | Stars facts in hindi

stars facts in hindi

तारों के बारे में रोचक तथ्य | Stars facts in hindi

1. क्या आपको पता है की तारे एक खगोलीय पिंड है जो लगातार प्रकाश में उष्मा उत्सर्जित उत्सर्जित करते रहते हैं।

2. तारे का रंग तीन प्रकार का होता है लाल , सफेद और नीला तारे का रंग पृष्ठ ताप द्वारा निर्धारित होता है।

3. आपको पता होगा कि  तारों में 70% हाइड्रोजन 28% हीलियम 1.5%  कार्बन नाइट्रोजन एवं नियॉन और  0.5 प्रतिशत में लौह एवं अन्य तत्व पाए जाते है।

4. तारे  का जीवन चक्रमंदाकिनी में उपस्थित हाइड्रोजन ,हीलियम गैसों के घने बादलों के रूप में एकत्रित होने के साथ आरंभ होता है ।

5. तारे वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण टिमटिमाते हैं जो सूर्य की रोशनी से चमकती है।

6. पृथ्वी के रात का आकाश का सबसे बड़ा चमकीला तारा Sirius-A डॉग स्टार है इसे कभी-कभी दिन में भी देखा जा सकता है ।

7. सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रोकीजमा सैंटोरी है  पृथ्वी से इसकी दूरी 4 .22 प्रकाश वर्ष है।

8. सभी तारे (ध्रुव तारा को छोड़कर) रात्रि में आकाश में पूरब से पश्चिम की ओर चलते हैं क्योंकि पृथ्वी स्वयं अपने दूरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूर्णन करती है ।

9. आकाश में तारों की आभासी गति पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण होती है और  ध्रुव तारा उत्तरी ध्रुव के ठीक ऊपर स्थित प्रतीत होता है और ये समय के साथ अपनी स्थिति नहीं बदलता

10. ध्रुव तारा  उर्सा माइनर , लिटिल तारा समूह का सदस्य होता है ।

Facts about stars in hindi 11-20

11. तारे का जीवन चक्र आकाशगंगा में हाइड्रोजन तथा हीलियम गैसों के संघनन से प्रारंभ होता है जो बाद में  घने बादलो का रूप धारण कर लेते हैं।

12. तारे अपनी जीवन के अंतिम चरण में  पहले भाग में ,तारा (लाल रक्तदान) प्रवस्था में प्रवेश करता है इसके बाद उसका भविष्य उसके प्रारंभिक  द्रवमान पर  निर्भर करता है।

13. हमारी आकाशगंगा में हर  18वे दिन में एक नया तारा बनता है जो अपने जीवन की शुरूआत एक धूल बादल के रूप में करता है ।

14. सूर्य भी एक तारा है जो सबसे नजदीक का तारा है लेकिन यह भी 14.96 करोड़ किलोमीटर  की दूरी पर स्थित है।

15. सबसे ब्रह्मांड का सबसे छोटा तारा EBLM.JO555 Ab है यह 600 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

16. यदि तारे का प्रारंभिक द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से अधिक होता है तो उससे बना रक्त दानव तारा , आधिनव तारे  के रूप में भी विसपोर्ट करता है ।

17. आकाश में पुच्छल तारे भी होते हैं इनकी पूंछ आनोमिया ,मीथेन ,और बर्फ  के कणों से बनी होती है इसकी पूछ हमेशा सूर्य से दूर होती है।

18. आकाशगंगा में करीब 400 अरब तारे होते हैं हमारे ब्रह्मांड में ऐसी 500 आकाशगंगा है  इसलिए तारो को गिनना असंभव है।

19. तारे कभी भी  जगमगाते नहीं है  लेकिन पृथ्वी  की गति के कारण ये हमे  जगमगाते हुए दिखाई देते हैं।

20. जितना बड़ा तारा होता है उसकी उम्र उतनी ही कम होती है।

Related Facts –

Similar Posts