|

गाय से जुड़े 30+ रोचक तथ्य | Cow Facts In Hindi

हेलो दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे गौमाता यानी Amazing cow facts in hindiगाय के बारे में रोचक तथ्य यह रोचक तथ्य आपको हैरान कर सकते हैं और गाय के बारे में यह रोचक जानकारी और गाय की जानकारी आपको जरूर पता होना चाइये ।

आजकल शिक्षित लोगों को तथा विदेशियों को इस चीज पर आपत्ति होती है कि हिंदू गाय को मां क्यों कहते हैंक्या आपने कभी सोचा किसी जानवर को मां क्यों नहीं बनाया गया इसका गहरा ताल्लुक भारतीय समाज और भारत की प्राचीन संस्कृति से है इस लेख में आपको गाय के ऐसे तथ्य जानेगे जिनको जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे शायद आप सब को भी जानकर खुशी सके गर्व होगा अपने भारतीय होने पर ।

इसमें को पढ़ने के बाद गाय के बारे में आपकी राय बदल जाएगी तो जानते हैं गाय के बारे में कुछ वैज्ञानिक तथ्य जो दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने तथा भारत में गायत्री परिवार हरिद्वार एवं आर्य समाज व कई विदेशी और स्वदेशी वैज्ञानिकों ने खोज निकाले हैं और उसके बाद हम जानेगे गाय के बारे में कुछ रोचक जानकारी Cow facts in hindi गाय के बारे में रोचक तथ्य ।

गाय के बारे में रोचक तथ्य – Caw Facts In Hindi

1. गाय के गोमूत्र में 24 तत्व होते हैं जिनसे हर तरह के रोगों का उपचार संभव है वैज्ञानिक कहते हैं कि गाय के गोमूत्र में विटामिन B12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है ।

2. गाय के गोबर के कंडे से दुआ करने पर कीटाणु मर जाते हैं तथा दुर्गंध का नाश हो जाता है ।

3. गाय के गोबर से लेपे हुए घर में रेडिएशन नहीं करती तथा कैंसर के खतरे से बचते हैं

4. गाय के गोमूत्र में 1.5 एंपियर का करंट होता है ।

5. गाय के गोबर से निकलने वाली मिथेन गैस के द्वारा बिजली के तौर पर उपयोग होता है और गोबर गैस को सिलेंडरों में भरकर गाड़ियां एवं अन्य काम कर सकते हैं।

6. गाय के गोबर के प्रयोग से सबसे अच्छी जैविक खाद बनाई जा सकती है जिसे जैविक रसायनों खाद के प्रयोग से बचेंगे तथा सुरक्षित भोजन प्राप्त कर सकेंगे ।

7. शुद्ध नस्ल गाय के नंदी मूत्र के मुख्य सेवन करने से बांज स्त्री का बच्चा हो सकता है इसके कई प्रयोग देश में चल रहे हैं ।

8. देसी गाय के दूध के सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं देसी गाय के घी के सेवन से बवासीर इत्यादि में लाभ होता है।

9.गाय केवल एक ही तरह की आवाज निकाल सकती है जिसे रवाना कहते हैं ।

10. सामान्य गाय की उम्र करीब 20 वर्ष होती है ।

11. दुनिया में एक गाय ऐसी भी है जिसने हवाई जहाज में सफर किया था हवाई जहाज में गाय ने दूध भी दिया था ।

12. एक पालतू गाय करीब 4 घंटे प्रतिदिन सोती है गाय सीढ़ियों में तो आसानी से चल सकती है लेकिन सीढ़ियों से वापस उल्टा नहीं आ सकती क्योंकि उसके पैर सही से उल्टे नहीं मोड़ते है ।

13. क्या आपको पता है दुनिया भर में गाय की करीब 800 प्रजातियां पाई जाती हैं।

14. 1856 में Gil Worde ने दूध का पाश्चुरीकरण करने की मशीन बनाई जिसे दूध से पानी को अलग किया जा सकता था ।

15. डेयरी उद्योग इतना ज्यादा विकसित हो गया है कि अब एक गाय 10 गायों के बराबर दूध प्रदान करती हैं।

15-30 Cow facts in hindi गाय के बारे में रोचक तथ्य

16. गाय जब अपने पहले बछड़े को जन्म देती है तो उसकी औसतन उम्र 2 साल होती है ।

17. एक गाय खाना खाकर 8 घंटे तक रह सकती है और गाय के शरीर का सामान्य तापमान करीब 101.5 फॉरेनहाइट होता है।

18. गाय एक जगह अपने चारों और 360 डिग्री में देख सकती है ।

19. गाय के समीप जाने कई संक्रामक रोग और सर्दी खांसी जुखाम का नाश हो जाता है ।

20. काले रंग की गाय का दूध मीठा होता है जो गैस जैसे रोगों को दूर करता है ।

21. भारत में गायों की 30 नस्लें पाई जाती है जो रेड सिंधी साहीवाल गिर देवनी और थारपारकर है ।

22. और पूरे विश्व में गायों की 900 से ज्यादा नस्लें पाई जाती है।

23. गिर नस्ल की गाय सबसे अधिक दुग्ध प्रदान करती हैं और यह भारत की सबसे पुरानी का है तथा इसका दूध से देसी घी मिलता है।

24. दूध का उत्पादन विश्व में सबसे ज्यादा भारत में होता है और उसके बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन होता है।

25. गाय का दिल 1 मिनट में 60 से 70 बार धड़कता है ।

26. गाय का एक पेट होने के पश्चात यह अपने खाने की प्रक्रिया को चार प्रकार से पाचन तंत्र में पाचन करती है ।

27. वैज्ञानिकों के अनुसार गाय लाल और हरे रंगों नहीं पहचान सकती है।

28. गाय की सबसे खास बात वह अपने नाक को अपने जेब से साफ कर सकती है।

29. मनुष्य और गाय में गर्भधारण की एक ही अवधि होती है जो 9 महीने के आसपास होती है।

30. जो देश में गाय के दूध की कीमत फलों से 2 गुना ज्यादा होती है।

Cow facts in hindi गाय के बारे में रोचक तथ्य

31. धार्मिक मान्यता है कि हिंदू संस्कृति के अनुसार जिस घर में गाय निवास करती है और वह उसकी सेवा होती है तो उस घर में समस्या कोसों दूर रहती है।

दोस्तों यह थे गोमाता के बारे में रोचक तथ्य Cow Facts in Hindi यानी गाय के बारे में कुछ रोचक जानकारी जैसे आपको पता होगा की बचपन से ही हमें स्कूल में सिखाया जाता है कि गाय हमारी माता है जब बच्चा छोटा होता है तब गाय का दूध ही उसके लिए सभी पोषक तत्वों का स्रोत होता है गाय इंसान को जीवन भर पालती है ।

लेकिन आज कहीं आज धार्मिक समूहो में गौ माता की हत्या होती है हालांकि सरकार द्वारा इस पर अब सख्त कार्रवाई होती है लेकिन उसके पश्चात भी मुस्लिम वर्ग के कुछ लोग गौ माता की हत्या करते हैं तो सरकार को इस गोर अपमानित मुद्दे पर सर्कार को और कठोर कार्रवाई जरूर करनी चाहिए ताकि हमारी गौ माता सुरक्षित रह सके।

तो उम्मीद करते हैं गौमाता यानी गाय के बारे में रोचक तथ्य interesting facts about cow in hindi में आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और गौ माता के बारे में या गाय के कुछ रोचक तत्व के बारे में अपने विचार जरूर साझा करें और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Popular Posts –

Similar Posts