|

सैमसंग के बारे में 20 रोचक तथ्य | Samsung Facts In Hindi

Samsung interesting facts in hindi – हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको सैमसंग के रोचक तथ्य बताने वाले है जिनके बारे में आपको सायद ही पता होगा सैमसंग मोबाइल कंपनी की परिचय की मोतज़ नहीं है भारत और दुनिया के हर तीसरे व्यक्ति के पास सैमसंग का मोबाइल देखने को मिलता है तो इसी बात से बात का अंदाज़ा लगा सकते है ।

ये भारत के सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी में एक है सैमसंग मोबाइल कंपनी साउथ कोरिया की है जिसके फाउंडर  Lee Byung Chul है हम आपको सैमसंग कंपनी से जुड़े कुछ अजब गजब रोचक तथ्य बताने वाले है जिनको जानकार आप हैरान होने वाले है तो चलिए जानते है सैमसंग के रोचक तथ्य यानी samsung facts in hindi के बारे में ।

samsung facts in hindi

Samsung Facts In Hindi – सैमसंग के रोचक तथ्य

1. सैमसंग कंपनी के मालिक ली ब्युंग चुल है लेकन फैक्ट ये इनकी 19 नवम्बर 1987 को मृत्यु हो चुकी है ।
2.सैमसंग एक साउथ कोरिया शब्द है जो दो शब्द से मिलकर बना है Sam और Sung जिसमे Sam का मतलब three और Sung का मतलब Star ।
3.सैमसंग कंपनी में शुरवात में सिर्फ 40 लोग काम करते थे लेकिन अब इसमें 3,75,000 लोग जॉब करते है । जबकि एप्पल के पास केवल 80,300 कर्मचारी हैं।
4.  ये सैमसंग मोबाइल के अलवा इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग फायर तथा मरीऩ आदि इसकी पूऱक कंपनियां हैं।
5. सैमसंग के फेसबुक पेज पर कनाडा के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था मुझे एक सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन चाहिए जिसके लिए मेरे पास पैसे नहीं है और उसके साथ एक स्केच फोटो भी बनाया था और सैमसंग वालों ने उसके लिए सैमसंग गैलेक्सी का एक कस्टमाइज मोबाइल तैयार किया और उसके स्केच डिजाइन को उसमे प्रिंट करके उस व्यक्ति को दे दिया।
6. क्या आप जानते है सैमसंग गैलेक्सी के एक लाख से भी अधिक Patent है जैसे एप्पल माइक्रोसॉफ्ट LG Dell आदि ।
7. Mount everest के ऊपर बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए गए हैं इसी के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी फोन भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना चुका है जो किसी भी फोन ने नहीं बनाया था mount everest जो पहली 3G कॉल की गई थी वह सैमसंग गैलेक्सी की गई थी।
8. साउथ कोरिया की सबसे अमीर फैमिली सैमसंग कंपनी के फाउंडर Lee Byung-chul की है ।
9. आपको जानकर हैरानी होगी एप्पल मोबाइल में जो रेटीना डिस्पले होती है वह सैमसंग डिजाइन करके एप्पल को मैन्युफैक्चरिंग करता है।
10. टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी कंपनियां सैमसंग के पास है लेकिन इसके अलावा भी सैमसंग अन्य कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है जैसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का एक कॉन्ट्रैक्ट सैमसंग के पास था।
11. सैमसंग नया साउथ कोरिया में एक 390 एकड़ की जमीन खरीदकर वहां पर सैमसंग डिजिटल सिटी जहा पर 3 बड़ी बिल्डिंग और 131 छोटी बिल्डिंग है जहा पर रोजाना 35000 लोग काम करने आते हैं।
12. सैमसंग तकनीकी से जुड़े काम ही नहीं बल्कि कुछ नेकी के भी काम करता है वो अपने नॉन प्रॉफिटेबल सर्विस सेंटर में हर साल 100 मिलियन डॉलर money donate करता है जहा 1200 डॉक्टर और 2300 नर्से काम करती है वह फ्री में इलाज किया जाता है ।
13. Sumsung ने अपना सबसे पहला मोबाइल डिवाइज 1986 में लॉन्च करा था।
15. सैमसंग 1993 से दुनिया के सबसे बड़ी चिप मेमोरी कार्ड स्टोरेज बनाने वाली कंपनियां में से एक है
16. Apple i5 i7 और अन्य मोबाइल डिवाइस के लिए सैमसंग ही चिप बनाया करता था
17. आपको जानकर हैरानी होगी हर 60 सेकंड में दुनिया भर में सैमसंग के 100 से अधिक टीवी बेचे जाते हैं।
18. सैमसंग साउथ कोरिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी है । जो साउथ कोरिया के जीडीपी का 15% हिस्सा है।
19. सैमसंग कंपनी अब तक 100 से अधिक तरह के बिजनेस मैं अपना हाथ आजमा चुकी है।
20. क्या आप जानते हैं भारत में सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है सैमसंग का सबसे महँगा फ़ोन Samsung Galaxy Flip z है जिसकी कीमत ₹128,500 रूपए है ।
samsung galaxy z flip
तो प्लीज आप को सैमसंग के रोचक तथ्य यानी Samsung facts in hindi पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको amazing facts about samsung in hindi पोस्ट पसंद आये तो इस सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे
और अगर आप कोई facts about samsung company in hindi जानते है तो जरूर कमेंट में शेयर करे ।
रोचक बाते – 

Similar Posts