[Top 10+] – टेलिविजन के बारे में 10+ रोचक तथ्य [Amazing Facts About Tv]

नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले है टेलीविज़न के बारे में। आज टेलिविजन सभी घरो में मौजूद है, सब लोग देखते है, पर आज हम टेलीविज़न के बारे में ऐसी बारे करेंगे जिससे आप बिलकुल अनजान है।

 टेलीविज़न विज्ञानं का बहुत ही Important अविष्कार है।  जिसके बाद से ही ये कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेर जैसी सर्विस मार्किट में आयी।

Amazing Facts About Tv
Amazing Facts About Tv

तो चलिए दोस्तों शरू करते है।  टेलिविजन का विकास १८३० से शरू हो गया था, ग्राहम बेल और थॉमस एडिशन ने आवाज फोटो ट्रांसफर करके दिखलाया।

 Read also – Sony Company Facts in Hindi – सोनी कम्पनी फैक्ट्स

TV Facts In Hindi – टेलिविजन के बारे में 10+ रोचक तथ्य

आज में टेलेविज़न से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताऊंगा जिससे आप बिल्कुल ही अनजान हो।

Amazing Facts About Tv

1. 1907 में पहली बार टेलिविजन शब्द अतित्व में आया और उसे डिक्शनरी से जोड़ा गया।टेलीविज़न को विज्ञान का एक अदभुत आविष्कार माना जाता है, क्युकी इसके बात से कंप्यूटर और मोबाइल की शरुआत हुयी थी।

2. टेलीविज़न को हिंदी में दूरदर्शन कहा जाता है, क्योकि ये दूर की चीजों की चलती इमेज हमारे सामने प्रस्तुत करता है।

3. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान टेलिविजन का इस्तेमाल बढ़ गया।  इस समय टेलिविजन प्रसार करने वाली मशीन की तरह इस्तेमाल होने लगी। 

4. 1976 में भारत में टेलिविजन प्रसारण को All India Redio से बिलकुल अलग कर दिया गया। 

5. भारत में टेलिविजन प्रसारण की शरुआत दिल्ही से १५ सितंबर, १९५९ को हुयी थी।  १९७२ तक टेलिविजन की सेवाए अमृतसर और मुंबई के लिए बढ़ाई गयी। 

6. अधिकतर लोग रंगीन सपने देखते है मगर वे लोग जो ब्लैक & वाइट टेलिविजन के ज़माने है वो ब्लैक & वाइट सपने ही देखते है।  बड़ी अजीब बात है।

7. १९७५ तक भारत के केवल सात शहरों में टेलिविजन की शरूआत हो सुकि थी।  भारत में कलर टेलिविजन और राट्रीय प्रसारण की शरुआत १९८२ में हुयी थी।

नोट : अगर आपको मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करे।

Read also15 interesting facts related to Kim Jong. Kim Jong Un Facts In Hindi

For more information, you can also visit our YouTube channel named Amazing tv Facts Factory and don’t forget to like our Facebook page also, its name is also –

I share a lot of knowledge related to technology on Amazing tv Facts Factory.  

आपको मेरी यह जानकारी कैसी लगी वो Comment Box में जरूर बताये। अगर आपको मेरी जानकारी बहुत अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी  जरूर शेयर करना मत भूलना।

धन्यवाद दोस्तों! आज के लिए बस इतना ही  फिर मिलेंगे एकदम Fresh Topic के साथ.

Read also –

Similar Posts