Netflix Facts In Hindi – नेटफ्लिक्स के तथ्य

Netflix Facts In Hindi

Netflix Facts in Hindi – Netflix दुनिया की सबसे पॉपुलर Media Streaming service है! इसका मतलब ये है की इसपे आप कुछ रुपये खर्च करके इसका सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं और टीवी Shows और वीडियोस देख सकते हैं !

आपको मैं ये भी बता दू की ये दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म भी है जिसपे आप वीडियोस देख सकते हो ! आप शायद नेटफ्लिक्स इस्तेमाल भी करते होंगे.

लेकिन आपको इसके बारे में कई बातें शायद पता भी ना हो ! तो, आज के इस article में, मैं आपको 5 ऐसे नेटफ्लिक्स के तथ्य बताऊंगा जो शायद ही आपको पता हों !

Netflix Facts in Hindi

  1. क्या आप जानते हैं की नेटफ्लिक्स, Google से भी पुरानी कंपनी है ! Netflix की शुरुआत 1997 में हुई थी जबकि Google की शुरुआत 1998 में हुई !
  2. नेटफ्लिक्स की शुरुआत होने के 1 साल बाद ही इसने 1.3 मिलियन डॉलर्स कमाए थे जो 2018 में 15.8 बिलियन डॉलर्स तक पहुँच गये !
  3. Netflix की शुरुआत में इसमें सिर्फ 30 लोग ही काम करते थे !
  4. क्या आपको नेटफ्लिक्स के current subscribers के बारे में पता है ? नेटफ्लिक्स के इस समय 148 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जिसका मतलब 14 करोड़ 80 लाख होता है ! जिसमे से 60 मिलीयन यानी 6 करोड़ अमेरिकन्स हैं ! इसका मतलब ये ही नेटफ्लिक्स पे हर 7 में से 3 व्यक्ति अमेरिकन है !
  5. क्या आपको नेटफ्लिक्स के Media Content का साइज़ पता है ? यानी की नेटफ्लिक्स पे कितने GB की वीडियोस मौजूद हैं ! अगर नहीं तो इसका साइज़ 1 Petabyte है ! इसका मतलब होता है 1024 Terabytes और अगर इसे GB में convert करे तो ये करीब 10 लाख GB के आस पास होता है !
  6. अब इतना सारा डाटा नेटफ्लिक्स रखती कहाँ है? इसमें इसकी मदद Amazon करती है और ये सारा डाटा Amazon उनके servers पे save रखती है !
  7. आपको ये जानके बहुत हैरानी होगी की Amazon की खुद की Media Streaming Service भी है जो सीधे Netflix से मुकाबले करती है ! लेकिन इसके भी बावजूद Amazon, Netflix की मदद करता है !
  8. आपको शायद हैरानी हो की नेटफ्लिक्स 190 देशों में सर्विस दे रहा है लेकिन China ने इसे ban कर रखा है ! Google, Facebook भी China में Ban हैं !

Read Also –

Similar Posts