लंगूर के बारे में 10 रोचक तथ्य | Langur Facts In Hindi.

langur facts in hindi

लंगूर के बारे में रोचक तथ्य | Langur Facts In Hindi.

1#. लंगूर एशियाई बंदरों की विभिन्न प्रजातियों का एक सामान्य नाम है यह प्राइवेट गण के सर्कोपिथीसिडी कुल का प्रसिद्ध प्राणी है।

2#. लंगूर बंदरों के मुकाबले करीब 2 फीट बड़े होते हैं लेकिन इसकी दुम इसके शरीर से लंबी रहती है।

3#. इनकी सबसे खास बात अगर लंगूर एक जगह से दूसरी जगह छलांग लगाने में पर अगर पहुँचने में असमर्थ हो जाऐ तो अपनी पुँछ के सहारे जमीन पर पाँव रखे बिना अपने पूर्व के स्थान पर वापस आ जाता है।

4#. इसके शरीर का रंग सिलेटी तथा अयाल भूरा होता है जो ऊपर की ओर गाढ़ा और नीचे की ओर हलका रहता है ।

5#. लंगूर, बंदरों से कम ऊधमी होते हैं और आबादियों के अनुसार जंगलों में रहना अत्यदिक पसंद करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं बस्तियों में भी इनके बड़े-बड़े समहू दिखाई पड़ते हैं।

6#. इनका मुख्य भोजन फल-फूल है, लेकिन बंदरों की तरह, ये गल्ला, कीड़े मकोड़े और अंडे भी खा लेते हैं ।

7#. मादा लंगूर सिर्फ एक बच्चा पैदा करती है जो कुछ महीनों के लिए उसके पेट से चिपक के रहते हैं ।

8#. जब कभी किसी लंगूर के समूह में एक लंगूर की मोत हो जाती है तो बाकि लंगूर उसका शोक मानते है ।

9#. बन्दर के मुकाबले लंगूर जायदा पूर्ति वाले होते है ।

10#. भारत में कुछ लोग लंगूर को यात्रा के दौरान मिलना अपसगुन मानते है हालांकि इसमें कोई सचाई नहीं है ।

रोचक तथ्य :-

Similar Posts