जिराफ़ के बारे में 20 रोचक तथ्य | Giraffe Facts In Hindi

giraffe facts in hindi

जिराफ़ के बारे में रोचक तथ्य | Giraffe Facts In Hindi

1#. जिराफ़ खासतौर पर अपनी लंबी गर्दन तथा टांगें और अपने विशिष्ट सींगों के लिये भी जाना जाता है।

2#. जिराफ़ औसतन 4 – 6 मी. ऊँचा होता है तथा नर का औसतन वज़न 1200 किलो और मादा का 750 किलो के लगभग होता है।

3#. आपको जानकर हैरानी हो सकती है  जिराफ अपने पैरों की हडि्डयों में यांत्रिक तनाव के चलते ही अपने शरीर का करीब एक हजार किलो भार उठा पाता है ।

4#. जिराफ की जीभ आदिक लंबी होती है यह अपने जीभ के द्वारा अपने नाक,कान व चेहरे को आसानी से चाट सकता है  ।

5#. जिराफ की नौ प्रजातियाँ हैं जो कि आकार, रंग, त्वचा के धब्बों तथा पाये जाने वाले क्षेत्रों में एक दूसरे से भिन्न हैं।

6#. जिराफ़ अफ़्रीका में उत्तर में चैड से दक्षिण में दक्षिण अफ़्रीका तथा पश्चिम में नाइजर से पूर्व में सोमालिया तक पाया जाता है।

7#. जिराफ़ उन स्थानों में रहना पसन्द करते हैं जहाँ प्रचुर मात्रा में बबूल या कीकर के पेड़ हों क्योंकि इनकी पत्तियाँ जिराफ़ का प्रमुख आहार है ।

8#. जिराफ़ अपनी लंबी गर्दन के कारण इन्हें ऊँचे पेड़ों से पत्तियाँ खाने में कोई परेशानी नहीं होती है। वयस्क परभक्षियों का कम ही शिकार होते हैं ।

9#. आम तौर पर जिराफ़ कुछ समय के लिये एक समहू में एकत्रित होते हैं तथा कुछ घण्टों के पश्चात अपनी-अपनी राह चल देते हैं।

10#. एक स्वस्थ जिराफ का वायुकाल लगभग 30 वर्षों का होता है ।

11#. जिराफ़ शाहकारी होते है ये अपने भोजन के रूप में फूल,फल,पत्तियां और पेड़ों की टहनी खाते हैं  ।

12#. जिराफ़ शब्द की व्युत्पत्ति अरबी भाषा के (الزرافة) अल-ज़िराफ़ा से हुयी है। यह नाम अरबी भाषा में शायद किसी अफ्री़की भाषा के नाम से पहुँचा है ।

13#. जिराफ़ नींद के मामले में बिलकुल सबसे हटकर है ये 24 घंटो में मात्र 3 – 4 घंटे सोते है  ।

14#. जिस प्रकार ऊंट बिना पानी पिए काफी दिनों तक रह सकते है वैसे ही जिराफ भी बिना पानी पिए काफी दिनों तक रह सकते है  ।

15#. ये अपनी लमि टैंगो के कारण 35 किलो मीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से दौड़ सकते है लेकिन ये अपने बरी ससिर के कारन लम्बे समय तक नहीं दौड़ पाते है  ।

16#.  जिराफ का दिल 2 फीट लंबा होता है और वजन 20 पाउंड होता है जो की एक अपने आप में एक रिकॉर्ड है यह बड़ा और मजबूत दिल हर मिनट 75 लीटर रक्त पंप करता है ।

17#. एक स्वस्थ  नर  जिराफ लगभग 18 फिट तक ऊंचा हो सकता है  ।

18#. जिराफ के शरीर को 1 दिन में 75 पाउंड से अधिक भोजन की आवश्यकता होती है इसलिए ये जायदा समय भोजन में व्यतीत करते है ।

19#. दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लंबा जिराफ़ ‘George’ नामक masai bull प्रजाति का जिराफ़ था, जिसकी लंबाई 19 फ़ीट 3 इंच थी  इसकी मौत जुलाई 1969 में हुई ।

20#. दुनिया का सबसे लंबा जीवित जिराफ़ ‘zulu’ है, जो 19 फ़ीट लंबा है, जो Folly Farm Zoo, Saunderfoot, Pembrokeshire, UK में है ।

Similar Posts