कौवे के बारे में 15 रोचक तथ्य | Crow facts in hindi
Crow facts in hindi | कौवे के बारे में रोचक तथ्य
1#. दुनिया भर में कौवे (Crow) की लगभग 40 प्रजातियाँ पाई जाती हैं ।
2#. सामान्यता कौवे का वजन 12 से 57 औंस (337 से 1625 ग्राम) तक हो सकता है ।
3#. भारत में प्राय: दो ही प्रकार के कौवे पाए जाते हैं ।
4#. यह बैसाख से भादों तक अंडा दैता है, जिनकी संख्या ४ से ६ तक होती है ।
5#. यह अपने जीवन में केवल एक बार अंडे दैता है । अंडे का रंग हरा होता है और उसपर काले दाग हैते हैं ।
6#. जब कौवो को मनुष्यों से या अन्य किसी जीव से कोई खतरा महसूस होता है, तो वे आवाज़ लगाकर अन्य कौवों को आगाह करते हैं । ये अक्सर झुंड में ही ज्यादातर पाए जाते है ।
7#. कौवे चेतावनी देने के लिए 250 प्रकार की विभिन्न आवाज़ें निकालते हैं. हर किसी के लिए भिन्न आवाज़, जैसे बिल्लियों के लिए अलग, बाज़ के लिए अलग और इंसानों के लिए अलग ।
8#. कौवे (Crow) और उल्लू (Owl) एक-दूसरे से घृणा करते हैं और जब भी एक-दूसरे के सामने पड़ते हैं, हमला कर देते हैं ।
9#. कौवे आम तौर पर जीवन भर एक ही साथी के प्रति वफ़ादार होते हैं ।
10#. कौवे के स्मृति (memory) उत्कृष्ट होती है. वे बाद में खाने के लिए भोजन छुपाकर रखते हैं. कभी-कभी वे 2-3 बार भोजन को इधर-उधर छुपाते हैं और हमेशा याद रखते हैं कि उन्होंने भोजन कहाँ छुपाया था ।
11#. आपको जानकर हैरानी होगी कौवे सिखाए जाने पर ये 1 से 7 तक गिन सकते हैं ।
12#. स्वीडन में कौवे को मृत लोगों की आत्मा माना जाता है ।
13#. दुनिया में कौवे की सबसे छोटी प्रजाति मेक्सिको की Dwarf Jay है. इसकी लंबाई 20-23 सेंटीमीटर और वजन मात्र 41 ग्राम होता है ।
14#. दुनिया में कौवे के सबसे बड़ी प्रजाति Thick-billed Raven है, जो इथोपिया में पाई जाती है. इसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर और वजन 1.5 किलो तक होता है ।
15#. क्या आप जानते है कौवे सर्वाहारी होते हैं वे अपने आहार में 1000 से अधिक खाद्य पदार्थ खा सकते हैं, जिनमें कीड़े-मकोड़े, मांस से लेकर फल और बीज के साथ-साथ मृत तथा सड़े हुए जीव भी शामिल हैं।