बिच्छू के बारे में 10 रोचक तथ्य | Scorpion facts in hindi

scorpion facts in hindi

Scorpion facts in hindi | बिच्छू के बारे में रोचक तथ्य

1#. आपको जानकर हैरानी होगी पूरी दुनिया में बिच्छू की 2000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है ।

2#. बिच्छू  साधारणत उष्ण प्रदेशों में पत्थर आदि के नीचे छिपे रहते है और रात्रि समय में बाहर निकलते हैं।

3#.  बिच्छू न्यूजीलैंड तथा अंटार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागों में पाई जाती हैं।

4#. बिच्छू साधारणतः उन क्षेत्रों में रहना पसन्द करते हैं जहां का तापमान 20० से 38० सेंटीग्रेड के बीच रहता हैं ।

5#. अधिकांश बिच्छू इंसान के लिए हानिकारक नहीं हैं। वैसे, बिच्छू का डंक बेहद पीड़ादायक होता है और इसके लिए इलाज की जरूरत पड़ती है।

6#. शोधकर्ताओं के मुताबिक बिच्छू के जहर में पाए जाने वाले रसायन क्लोरोटोक्सिन को अगर ट्यूमर वाली जगह पर लगाया जाए तो इससे स्वस्थ और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की पहचान आसानी से की जा सकती है।

7#.  बिच्छू का जहर कैंसर का ऑपरेशन करने वाले सर्जनों के लिए मददगार साबित हो सकता है ।

8#.  संभोग के दौरान कुछ दिनों बाद  बाद मादा  बिच्छू 4 से 8  बिच्छू को जन्म देती है ।

9#. आपको जानकर हैरानी हो सकती है बिच्छू लगभग 19 किलोमीटर प्रती  घंटे की रफ्तार से दौड सकता है ।

10#.  Indian Red Scorpion दुनिया का सबसे ख़तरनाक और जहरीला घातक बिच्छू है इसके एक डंक मरने से ये आपको मौत की नींद सुला सकता है ।

indian red scorpion

11#. ब्राजीलियन येलो Scorpion नामक बिच्छू इतना घातक है की इसके एक डँख से पूरे शरीर मे असह्य दर्द उत्पन हो जाता है और फेफडों में सूजन होने लगती है।

Popular Posts – 

Similar Posts