उल्लू के बारे में 17 रोचक तथ्य | Owl Facts In Hindi

owl facts in hindi

उल्लू के बारे में 17 रोचक तथ्य |  Owl Facts In Hindi

1#. क्या आप जानते है उल्लू एक ऐसा पक्षी है जिसे दिन कि अपेक्षा रात में अधिक स्पष्ट दिखाई देता है ।

2#. धरती पर उल्लूओं की 200 से ज्यादा प्रजाति मौजूद है, ये अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाए जाते है ।

3#. उल्लू को एक बहुत ही बुद्धिमान पक्षी माना जाता है।

4#. उल्लू धन की देवी लक्ष्मी का वाहन है और इसलिए वह मूर्ख नहीं हो सकता है। हिन्दू संस्कृति में माना जाता है कि उल्लू समृद्धि और धन लाता है।

5#. उल्लू किसी भी वस्तु का 3d image देख सकता हैं… यानी ये किसी वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई.. तीनों देख सकता हैं।

6#. आपको जानकर हैरानी होगी उल्लू एक ऐसा पक्षी है जिसे दिन कि अपेक्षा रात में अधिक स्पष्ट दिखाई देता है।

7#.  सबसे बड़ा उल्लू  ‘Great Horned’ नाम का है जिसका वजन 2.5 किलो तक पाया गया है ।

8#. आपको जानकर हैरानी होगी  उल्लू अपने ताकतवर बच्चे को पहले खाना खिलाते है और कमजोर को बाद में ।

9#. उल्लू की सुनने के छमता बहुत आदिक होती है ये इंसानो से 10 गुना धीमी आवाज भी सुन सकते है और किसी भी दिशा में अपने कानों को सुनने के लिए घुमा सकता है  ये रात के अंधेरे में अपने शिकार को देखकर नही बल्कि उसकी आवाज सुनकर पकड़ते है ।

10#. उल्लू के पंजे 135 kg per square inch का force लगा सकते है जो एक तगड़ी इंसानी बाइट के बराबर है  ।

Owl facts in hindi 11-17

 

 11#. उल्लू, चूहे, सांप, गिलहरी, मछली से लेकर दूसरे उल्लूओं तक को शिकार करके खा जाते है

12#. UK में आप उल्लू को पाल सकते है लेकिन USA में नही, और भारत में इसका शिकार करना भी गैरकानूनी है

 13#. उल्लू की कीमत अन्य पक्षी के मुकाबले बहुत अधिक होती है भारत में उल्लू की कीमत लगभग 60,000 रूपए है

 14#. क्योंकि उल्लू का उपयोग बहुत जगह होता है जैसे इसके सिर के ऊपर की छाल काला जादू में इस्तेमाल की जाती है और इसके शरीर के कई अंग दवाइयाँ बनाने में भी काम आते है. और आजकल तो मलेशिया जैसे देशों मे उल्लू का मांस खाने की आदत भी चल पड़ी है।

15#. भारत में उल्लू का शिकार करना गैर क़ानूनी अपराद है ।

16#. उल्लू रात के घने अंधेरे में इंसानो से 100 गुना बेहतर और 100 फीट दूर तक देख सकता है ।

17#. उल्लू की आँख उसके पूरे वजन का 5% यानि बहुत बड़ी होती है, जिससे ये बहुत मात्रा में light capture करता हैं.. और दिन में सूरज की रोशनी के कारण इसकी आँख चौंधिया जाती हैं और ये देख नही पाता ।

रोचक जानकारी –

Similar Posts