दरियाई घोड़े के बारे में 10 रोचक तथ्य | Hippopotamus Facts In Hindi
दरियाई घोड़े के बारे में रोचक तथ्य | Hippopotamus Facts In Hindi
1#. दरियाई घोड़ा या जलीय घोड़ा (Hippopotamus) एक विशाल गोलमटोल स्तनपायी प्राणी है ।
2#. दरियाई घोड़ा खास तोर पर अफ्रीका का मूल निवासी माना जाता है ।
3#. दरियाई घोड़े नाम के साथ घोड़ा शब्द जुड़ा है एवं “हिप्पोपोटामस” शब्द का अर्थ “वाटर होर्स” होता है जिसका अर्त “जल का घोड़ा” होता है।
4#. आपको जानकर हैरानी होगी एक मादा दरियाई घोड़ी अपने बचे को पानी में जन्म देती है ।
5#. दरियाई घोड़े को विश्व का दूसरा सबसे भारी स्थलजीवी स्तनी भी कहा जा सकता है।
6#. एक औसतन दरियाई घोड़े आयु 46 वर्ष के आसपास होती है ।
7#. एक नर दरियाई घोड़ा लगभग 3.5 मीटर चौड़ा होता है और 1.5 मीटर लंबा इसका वजन 3,200 किलोग्राम तक हो सकता है जो की तीन छोटी कारों के वजन बराबर है।
8#. दरियाई घोड़े शाकाहारी होते है, और ज्यादातर घास खाते हैं ।
9#. दरियाई घोड़ा नदियों, झीलों और दलदल जैसे पानी में अपना समय व्यतीत करना पसंद करते है जबकि ये पानी से बहार बिलकुल भी रहना पसंद नहीं करते है ।
10#. दरियाई घोड़ा, आधुनिक विज्ञान में सूअर की प्रजाति के नज़दीकी माना जाता है इनकी शरीर की बनावट सुवर से मिलती जुलती होती है ।