अल्जीरिया के बारे में 15 रोचक तथ्य | Algeria facts in hindi

Algeria facts in hindi  :- दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको अल्जीरिया देश से जुड़े कुछ अजब-गजब रोचक तथ्य बताने वाले हैं जिन को जानकर आप हैरान हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं अल्जीरिया के बारे में रोचक तथ्य interesting facts about algeria in hindi।

Algeria facts in hindi

अल्जीरिया के बारे में 15 रोचक तथ्य | Algeria facts in hindi

1#. अल्जीरिया देश की राजधानी अल्जीयर्स है और अल्जीरिया का सबसे बडा़ नगर यानि शहर भी अल्जीयर्स है।

2#. 1962 से पहले अल्जीरिया फ्रांस का गुलाम हुआ करता था और 5 जुलाई 1962 को अल्जीरिया को फ्रांस से आजादी मिली

3#. जनगणना 2012 के अनुसार अल्जीरिया की कुल जनसंख्या 37,900,000 है  जबकि भारत की कुल जनसंख्या 1,379,046,200 (एक अरब 37 करोड़) है।

4#. क्या आप जानते हैं अल्जीरिया की मुद्रा का नाम क्या है एलजी रिया की मुद्रा का नाम अल्जीरियाई दिनार (DZD) भी कहा जाता है ।

5#. प्राचीन काल में अल्जीरिया  को “सल्तनत नोमेडिया” के नाम से जाना जाता था ।

6#. अल्जीरिया की राजभाषा अरबी है लेकिन इसके अलावा भी यहां प्रिंस और बर्बर भाषा बोली जाती है।

7#. अल्जीरिया का राष्ट्रीय पशु फेनिक फॉक्स है जिसे लोमड़ी भी कहा जाता है ।

8#. अल्जीरिया देश का नाम अल्जीयर्स शहर से से निकाल कर रखा गया है

9#. अल्जीरिया का कानून इस्लामिक और फ्रेंच कानून पर आधारित है जो अन्य देश में नहीं होता है  ।

10#. अल्जीरिया का राष्ट्रीय ध्वज हरे और सफेद रंग पर बने चांद तारे हैं यह इस देश का राष्ट्रीय ध्वज है ।

11#. आपने रेत के टीले के फोटोज और पिक्चर्स जरूर देखे होंगे वह सभी रेत के टीले अल्जीरिया में स्थित है ।

12#. आपको जानकर हैरानी होगी अल्जीरिया में पुरुषों की तुलना में महिलाएं मासिक आय अधिक कमाती हैं ।

13#. जिस प्रकार अरब के सभी देशों में पानी की कीमत पेट्रोल से अधिक है उसी प्रकार अल्जीरिया में भी पानी की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है ।

14#. क्या आप जानते है 80% से 90% अल्जीरिया सहारा रेगिस्तान में स्थित है।

15#. अल्जीरिया की आज़ादी का युद्ध 1954 से लेकर 1962 तक चला तब अल्जीरिया आजाद हुवा ।

तू तो उम्मीद करते हैं आपको अल्जीरिया देश से जुड़ी है जानकारी या एलजी रिया के बारे में रोचक तथ्य जरूर पसंद आए होंगे अगर आप को यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट करके अल्जीरिया देश के बारे में अपने विचार जरूर शेयर करें।

Popular Posts :- 

Similar Posts