अजय देवगन के 20 रोचक तथ्य | Ajay devgan facts in hindi
Ajay devgan facts in hindi हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार Actor, Film director, Producer अजय देवगन के रोचक तथ्यों के बारे में (ajay devgan facts in hindi ) अजय देवगन के यह रोचक तथ्य जानकर आप हैरानी में पड़ सकते हैं और अगर आप इनके चाहने वाले हैं तो आपको इनके ये रोचक बातें जरूर जानी चाहिए facts about ajay devgn in hindi
अजय देवगन बॉलीवुड के उन rare actors में से एक है जो अपनी हर फिल्म में एक अलग ही किरदार में नजर आते हैं और लोग बखूबी इनकी फिल्मों को पसंद करते हैं इस पोस्ट में आपको इनके लाइफ से जुडी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं जो बहुत ही दिलचस्प रोचक बातें हैं facts about ajay devgn in hindi
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1959 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ है बॉलीवुड में इनके परिवार का करीबी से ही नाता है क्योंकि इनके पिता वीरू देवगन एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन फिल्म निर्देशक है और इनकी माता श्री मीणा देवगन जी एक फिल्म निर्माता है
लेकिन अजय देवगन ने अपने फिल्म करियर में बिना किसी सहायता से अपने दम पर आज एक अलग ही मुकाम हासिल करा है और इस पोस्ट में आपको अजय देवगन की जिंदगी से जुड़े कुछ अजब-गजब रोचक तथ्य Ajay devgan facts in hindi बताने वाले हैं जो बहुत ही इंटरेस्टिंग है तो चलिए जानते हैं अजय देवगन के रोचक तथ्य interesting facts about ajay devgn in hindi
अजय देवगन के रोचक तथ्य | Ajay devgan Facts In hindi
1) क्या आप जानते हैं अजय देवगन की पहली फिल्म 1991 में फूल और कांटे से अपना डेब्यू दिया
2) अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ है
4) अजय ने 24 फरवरी 1999 को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल से निकाह कर लिया था
5) अजय देवगन के घर में इनको प्यार से राजू नाम से बुलाते हैं और इनका रियल लाइफ का नाम का असली नाम विशाल है।
6) लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद इन्होंने अपना ऑनस्क्रीन नाम अजय रख दिया
7) अजय देवगन को लम्बे इंटरव्यू और फिल्मों में डांस करना बिलकुल पसंद नहीं है
8) क्या आप जानते है फिल्म करण-अर्जुन में पहले शाहरुख और अजय को चुना गया था, लेकिन दोनों को दूसरे के रोल ज्यादा पसंद थे। कोई हल नहीं निकला तो अजय ने फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह सलमान खान ने ले ली। तब से शाहरुख और अजय के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं।
9) अजय देवगन को अवॉर्ड फंक्शन और पार्टियां बिल्कुल पसंद नहीं है वह काम खत्म करके सीधा अपने घर में बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं
10) अजय देवगन का सबसे बेहतरीन किरदार सिंघम है जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी जानते हैं
11) कॉलेज लाइफ में अजय देवगन अपने दोस्तों के साथ बाइक स्टंट किया करते थे और उनकी फिल्म फूल और कांटे में दो बाइकों के ऊपर सवार होकर बाइक्स चलना रियल लाइफ से ही दर्शाया है
12) जैसे कि हमने कहा अजय देवगन एक फिल्म डायरेक्टर भी है और इन्होने यू मी और हम (2008) और शिवाय (2016) फिल्म को डायरेक्ट की है।
13) क्या आप जानते है अजय देवगन बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने शूटिंग और खुद के पर्सनल काम के लिए 6 सीटर प्राइवेट जेट जहाज का चलन शुरू किया है ।
14) संजय दत्त और अभिषेक बच्चन अजय के खास और करीबी के दोस्त हैं
15) अजय देवगन की आंखों में कुछ समस्या है जिसकी वजह से उनके डॉक्टर ने उनको कम टीवी देखने के लिए कहा है
16) क्या आप जानते है अजय की फिल्म ‘सिंगर’ पूरी होने के बावजूद कुछ लीगल कारणों से रिलीज नहीं करी
17) अजय देवगन को फिल्म ‘दीवानगी’ में नेगेटिव किरदार अदा करने के लिए फिल्मफेयर अवाॅर्ड से नवाजा गया
18) अजय देवगन को फोटोग्राफी का भी ज्यादा शौक नहीं है
19) अजय देवगन साधी से पहले रवीना और करिश्मा कपूर को डेट कर चुके है
20) मधुबाला और विजय आनंद अजय देवगन के पसंदीदा डायरेक्टर है
अजय देवगन की लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार रोचक तथ्य interesting facts about ajay devgn in hindi और अजय देवगन के रोचक तथ्य या अजय देवगन के बारे Ajay devgan facts in hindi में पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं
और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही मजेदार रोचक तथ्य जानने के लिए जुड़े रहे Factguide.net से
मजेदार Facts :-