करीना कपूर के बारे में 20 रोचक तथ्य Kareena kapoor facts in hindi

kareena kapoor interesting facts in hindi :- हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री , जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में चार चांद लगा दिए हैं उनकी खूबसूरती और उनके टैलेंट के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक फिल्में दी है जी हां दोस्तों हम बात करें रहे है स्टार सेलिब्रिटी करीना कपूर की.

इस पोस्ट में आपको करीना कपूर से जुड़ी 20 रोचक बातें (kareena kapoor facts in hindi ) बताने वाले हैं जिनको जानकर शायद आप हैरान हो जाएंगे Interesting facts about kareena kapoor

kareena kapoor facts in hindi

करीना कपूर ने अपने Acting carrier की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी के साथ की इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू उस साल अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्रियों में से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था

तो जानते हैं करीना कपूर के बारे में रोचक कर देने वाली बातें (facts about kareena kapoor) जिनको जानकर शायद आप हैरान हो जाएंगे Kareena kappor interesting facts in hindi

20 Kareena Kapoor Interesting Facts In Hindi (करीना कपूर के बारे में रोचक तथ्य)

1. क्या आप जानते हैं करीना कपूर का जन्म भारत के महाराष्ट्र प्रांत की राजधानी मुंबई में बसे पंजाबी मूल के कपूर परिवार में हुआ है

2. करीना कपूर के जीवनसाथी सैफ अली खान एवं पुत्र तैमूर है और माता पिता का नाम रणधीर कपूर बबिता कपूर है

3. करीना के अनुसार उनका प्रथम नाम, एन्ना करेनिना नामक पुस्तक से लिया गया है। यह बड़ा रोचक तथ्य है

4. क्या आप जानते है ? कपूर की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल और बाद देहरादून के वेल्हैम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से हुई है । इसके अलावा भी करीना कपूर ने बहुत सारी डिग्री हासिल कर है

5. करीना कपूर को 2001 में रिफ्यूजी फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर एवं 2004 में चमेली फिल्म के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस और 2007 में ओमकारा और 2005 में DEV मूवी की बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स एवं 2008 में जीबी मेट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है

6. करीना कपूर मुंहफट है जो उनको बोलना होता है वह सामने बोल देती है जिसकी वजह से वह कहीं बाहर कॉन्ट्रोवर्सी में पसी है बिपाशा बसु को उन्होंने एक बार काली बिल्ली कहकर बुलाया था

7. एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा था कि सलमान खान उन्हें पसंद नहीं है और वह एक अच्छे एक्टर नहीं है उन्होंने इंटरव्यू में कहा था “ I am not at all a salman khan fan i dont like him, he is a bad actor

8. बिपाशा बसु के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन इब्राहिम के बारे में अभी करीना कपूर ने जिक्र किया है कि वह एक्सप्रेशन Less है

9. रणबीर कपूर की हिट फिल्म रामलीला के लिए फीमेल एक्टर के लिए करीना कपूर को चुना गया था लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने के लिए मना किया जिसका उन्हें बाद में बहुत उपसोस हुवा

10. एक्स लवर्स शाहिद कपूर कि पद्मावत फिल्म के एक अवार्ड फंक्शन से सीधा निकल गयी थी करीना कपूर

11. फ़िल्म जगत में इन सालों के दौरान,करीना कपूर ने अन्य दूसरी प्रतिबद्धताओं के लिए भी समय निकाला, वो मानवतावादी से जुड़े कार्यक्रमों से लेकर स्टेज शो में भी भाग लेती रहीं साल 2002 में,हार्टथ्रोब्स कार्यक्रम में कपूर ने अपना पहला वर्ल्ड टूर किया था

12. नवम्बर 2003 में, कपूर ने मार्को रिक्की के ईच वन रीच वन के लाभ कार्यक्रम में प्रदर्शन किया, था जो की विश्व युवा शांति शिखर सम्मेलन के लिए एक धन वृद्धि का साधन है

13. करीना कपूर को बहुत छोटी उम्र से ही मीडिया की चकाचौंध को झेलना पड़ा जबकि उन्होंने अभिनय की शुरुआत साल 2000 तक नहीं की थी।

14. कपूर को रीडिफ़ द्वारा जारी अन्य सूचियों में बार बार शामिल किया गया है , जिनमें उन्हे बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्री, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा गरमा-गरम अभिनेत्री, बॉलीवुड की सबसे अच्छी सुसज्जित महिला और एक औरत जिसके अनेक चेहरे की सुचिये में रखा गया है

15.  करीना कपूर ने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है डोंट लूज़ योर माइंड लूज़ योर वेट

16. क्या आप जानते है करीना कपूर का शादी से पहले 2 सह अभिनेताओं के साथ अफेयर रह चुके हैं, जिनका नाम शाहिद कपूर और हृतिक रोशन हैं

दोस्तों यह थी करीना कपूर की लाइफ से जुड़ी हुई कुछ बेहद रोचक बातें Facts about kareena kapoor in hindi, जिनके बारे में आप अब जान गए होंगे आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी  facts  kareena kapoor interesting facts in hindi

दोस्तों करीना कपूर एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है जिन्होंने अपने अभिनय के द्वारा हर फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया है
करीना कपूर ने कॉमेडी रोमांटिक क्राइम एवं अन्य ड्रामा फिल्मों में काम किया है जिसके लिए इनको बहुत अच्छा क्रेडिट मिला है
तो दोस्तों ऐसे ही बेहद रोचक तथ्य  Kareena kapoor interesting facts in hindiजानने के लिए जुड़े रहे Factguide.net से अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और Comment बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें
Popular posts :-

Similar Posts